Home ताजा हलचल गांधी जयंती: राजघाट पहुंच कर पीएम मोदी ने महात्मा गांधी को दी...

गांधी जयंती: राजघाट पहुंच कर पीएम मोदी ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि, सोनिया गांधी-सीएम केजरीवाल ने भी किया याद

0

शनिवार को पीएम मोदी ने राजघाट पहुंच कर महात्मा गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी. वहीं कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी राजघाट पर महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के साथ राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी.

इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी जन्म-जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि. पूज्य बापू का जीवन और आदर्श देश की हर पीढ़ी को कर्तव्य पथ पर चलने के लिए प्रेरित करता रहेगा. गांधी जयंती पर मैं आदरणीय बापू को नमन करता हूं. उनके महान सिद्धांत विश्व स्तर पर प्रासंगिक हैं और लाखों लोगों को ताकत देते हैं.

पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को भी श्रद्धांजलि दी और कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर शत-शत नमन. मूल्यों और सिद्धांतों पर आधारित उनका जीवन देशवासियों के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत बना रहेगा.

लाल बहादुर शास्त्री का जन्म 2 अक्टूबर 1904 को उत्तर प्रदेश के मुगलसराय में हुआ था. देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के निधन के बाद वह 9 जून, 1964 से 11 जनवरी, 1966 तक देश के प्रधानमंत्री रहे. वहीं गांधी का जन्म गुजरात के पोरबंदर में 2 अक्टूबर 1869 में हुआ था.

अंग्रेजी हुकूमत से भारत को आजाद कराने की लड़ाई का उन्होंने नेतृत्व किया. अहिंसक विरोध का उनका सिखाया हुआ सबक आज भी पूरी दुनिया में सम्मान के साथ याद किया जाता है.

https://twitter.com/ANI/status/1444123935327490052

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version