उत्तराखंड में बारिश: रामगढ़ में बादल फटने की खबर, पीएम मोदी ने की सीएम धामी से बात

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बारिश कहर बनकर बरस रही है. पीएम मोदी ने भारी बारिश का सामना कर रहे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात की है. मंगलवार को उन्होंने राज्य की बिगड़ी हुई स्थिति का जायजा लिया.

सीएम धामी के अलावा पीएम मोदी ने राज्य मंत्री अजय भट्ट से भी चर्चा की है. उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से भारी बारिश का दौर जारी है. राज्य में नदी नाले उफान पर हैं. बारिश से जड़ी घटनाओं में अब तक 9 लोगों की मौत की खबर है.

सोमवार को सीएम धामी ने जानकारी दी थी कि वे हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने ट्वीट किया था, ‘राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही वर्षा का लगातार जायजा ले रहा हूं. संबंधित अधिकारियों को प्रत्येक जिले में बारिश एवं आवागमन की स्थिति पर हर घंटे की रिपोर्ट देने एवं प्रशासन को यात्रियों की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं.’

एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार, नैनीताल जिले के रामगढ़ में बादल फटने की खबर है. कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गया है.

सोमवार को नैनीताल पहुंचने वाले तीन राजमार्ग भूस्खलन के चलते बंद हो गए हैं. ऐसे में शहर का बाकी राज्य से संपर्क पूरी तरह बंद हो गया था. साथ ही कई यात्री भी सड़कों और होटलों में फंसे हुए थे.

पानी के तेज बहाव के चलते नैनीताल को ऊधम सिंह नगर और चंपावत जिलों से जोड़ने वाला हल्दवानी पुल का एक हिस्सा भी बह गया. साथ ही चंपावत जिले में ही नदी के ऊपर निर्माणाधीन पुल भी पानी के तेज बहाव के चलते बह गया.

उत्तराखंड के अलावा केरल के भी हाल भारी बारिश के चलते खराब हो गए हैं. केंद्र सरकार दक्षिण भारतीय राज्य की स्थिति पर भी नजर बनाए हुए हैं. केंद्रीय गृमंत्री ने रविवार को बताया था कि राज्य में केंद्र सरकार हर संभव मदद क के लिए तैयार है.

उन्होंने ट्वीट किया था, ‘भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति के चलते हम केरल के इलाकों में हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. जरूरतमंद लोगों के लिए केंद्र सरकार हर संभव मदद उपलब्ध कराएगी. एनडीआरएफ की टीम को पहले ही रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद के लिए भेज दिया है.’ साथ ही उन्होंने सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थन की थी.

मुख्य समाचार

​अटारी-वाघा सीमा पूरी तरह बंद: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर

पहल्गाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकवादी हमले...

छत्तीसगढ़: एनएसएस कैम्प में छात्रों को नमाज पढ़ने पर प्रोफेसर गिरफ्तार, विवाद गहरा!

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय...

विज्ञापन

Topics

More

    छत्तीसगढ़: एनएसएस कैम्प में छात्रों को नमाज पढ़ने पर प्रोफेसर गिरफ्तार, विवाद गहरा!

    छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय...

    Related Articles