पीएम मोदी आज कलेक्टरों से कोरोना के हालातों पर सीधा संवाद कर अनुभव-सुझाव करेंगे साझा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जिलाधिकारियों से संवाद करेंगे. पीएम मोदी देश में कोरोना महामारी के चलते पैदा हुए हालत को लेकर 19 राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उन राज्यों के 100 जिलाधिकारियों के साथ दो दिवसीय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद करेंगे. ये दो अलग-अलग ग्रुप में पीएम मोदी चर्चा करेंगे.

इसी कड़ी में मंगलवार को करीब 11 बजे 9 राज्यों के 46 जिला कलेक्टरों से पीएम मोदी सीधा संवाद करेंगे. इस दौरान संबंधित राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे. जबकि, 20 मई को देश के 10 राज्यों और 54 जिलाधिकारियों के साथ करेंगे. पहले चरण के संवाद में कर्नाटक, बिहार, असम, चंडीगढ़, तमिलनाडु, उत्तराखंड, एमपी, गोवा, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के जिलाधिकारी शामिल होंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठक में अधिकारियों से कोविड से निपटने में पेश आ रही दिक्कतों और उनके अनुभवों के बारे में जानेंगे. राज्यों और जिलों में कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व स्थानीय स्तर पर वहां के जिला अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है. इस बीच महामारी से निपटने के लिए कईं अधिकारियों ने कई बड़ी पहल की है, जिसका काफी उत्साहजनक परिणाम देखने को मिला है.

पीएम ऐसे अधिकारियों से उनके विचार और अनुभव जानेंगे जबकि अपनी बातें और सुझाव भी उनसे साझा करेंगे. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को देशभर के डॉक्टरों से कोविड-19 पर उनके सुझावों और अनुभवों के बारे में जाना था. इस दौरान जम्मू कश्मीर, नॉर्थ ईस्ट समेत देशभर के डॉक्टर मौजूद थे.

डॉक्टरों ने इस खतरनाक महामारी से निपटने के दौरान के अपने अनुभवों को साझा किया और अपनी ओर से सुझाव दिए. यहां हम आपको बता दें कि पीएम मोदी के पश्चिम बंगाल के कलेक्टरों से 20 मई को बात करने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नाराज चल रहीं हैं. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना संक्रमित मामलों में तेजी के साथ कमी आती जा रही है . पहले 24 घंटे में मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार करीब 2 लाख 60 हजार केस सामने आए हैं . जबकि 4,300 लोगों की मृत्यु हुई है.

मुख्य समाचार

​अटारी-वाघा सीमा पूरी तरह बंद: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर

पहल्गाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकवादी हमले...

छत्तीसगढ़: एनएसएस कैम्प में छात्रों को नमाज पढ़ने पर प्रोफेसर गिरफ्तार, विवाद गहरा!

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय...

अप्रैल में GST कलेक्शन ने तोड़ा रिकॉर्ड, पहली बार ₹2.37 लाख करोड़ के पार

भारत सरकार ने अप्रैल 2025 में वस्तु एवं सेवा...

दिल्ली हाट बना आग का मैदान, रातोंरात खाक हुई दर्जनों दुकानें

30 अप्रैल 2025 की रात दिल्ली के प्रसिद्ध दिल्ली...

विज्ञापन

Topics

More

    छत्तीसगढ़: एनएसएस कैम्प में छात्रों को नमाज पढ़ने पर प्रोफेसर गिरफ्तार, विवाद गहरा!

    छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय...

    NEET-UG पेपर लीक का शक! 1,500 से ज्यादा फर्जी दावे, Telegram और Instagram पर NTA की नजर

    नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET-UG 2025 परीक्षा से...

    Related Articles