Home ताजा हलचल पीएम ने एएमयू की कोरोना संकटकाल में किए गए सामाजिक कार्यों की...

पीएम ने एएमयू की कोरोना संकटकाल में किए गए सामाजिक कार्यों की खुलकर प्रशंसा की

0

पीएम नरेंद्र मोदी ने आज अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की खुलकर प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि आज एएमयू से तालीम लेकर निकले लोग भारत के सर्वश्रेष्ठ स्थानों के साथ ही दुनिया के सैकड़ों देशों में छाए हैं. एएमयू के पढ़े लोग दुनिया में कहीं भी हों, भारत की संस्कृति का प्रतिनिधित्व करते हैं.

‘पीएम ने कहा कि कोरोना संकट के दौरान एएमयू ने जिस तरह समाज की मदद की वो बहुत ही सराहनीय है. पीएम ने कहा कि लोगों का मुफ्त टेस्ट कराना, आइसोलेशन वार्ड बनाना, प्लाज्मा बैंक बनाना और पीएम केयर फंड में एक बड़ी राशि का योगदान देना समाज के प्रति आपके दायित्यों को पूरा करने की गंभीरता को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने भली-भांति कर दिखाया’.

पीएम के संबोधन के बाद विश्वविद्यालय के कुलपति और प्रोफेसर तारिक मंसूर ने कहा कि एएमयू समुदाय विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में भाग लेने के लिए पीएम का आभारी है. आपको बता दें कि सर सैयद अहमद खान ने साल 1877 में मोहम्मडन एंग्लो ऑरिएंटल स्कूल की स्थापना की थी.

उसके बाद 1920 में उसी स्कूल ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का रूप लिया. आज इस विश्वविद्यालय में देश विदेशों से हजारों छात्र तालीम लेने आते हैं. यही नहीं इस विश्वविद्यालय से कई दिग्गज नेता, अभिनेताओं ने अपनी शिक्षा प्राप्त की है.

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version