किसान आंदोलन में उमर खालिद और शरजील इमाम की रिहाई के पोस्टर, सोशल मीडिया पर लोगों ने उठाए सवाल

नई दिल्ली| केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. किसान कानूनों को रद्द करने की अपनी मांग से टस से मस नहीं हो रहे हैं. इन सबके बीच इस आंदोलन पर राजनीतिक प्रायोजित होने के भी आरोप लगते रहे हैं और कहा जा रहा है कि किसान आंदोलन की आड़ में टुकड़े-टुकड़े गैंग अपना एजेंडा चला रहे हैं.

ट्वीटर पर इसे लेकर जोरदार बहस भी देखने को मिल रही है और दोनों पक्ष यानि आंदोलन समर्थक और विरोधी अपने-अपने तर्क रख रहे हैं. गुरुवार को किसान आंदोलन में एक कंट्रोवर्सी देखने को मिली जब यहां गंभीर आरोपों में जेल में बंद लोगों की रिहाई की मांग वाले पोस्टर देखने को मिले.

किसान आंदोलन के दौरान एक तस्वीर और वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें बड़ी संख्या में बड़े प्रदर्शनकारी अपने हाथों में दिल्ली दंगों के आरोपियों में शामिल उमर खालिद, शरजील इमाम, खालिद सैफ जैसे आरोपियों के पोस्टर अपने हाथ में लेकर उनकी रिहाई की मांग कर रहे हैं. भारतीय किसान यूनियन एकता (उगराहां) ने अपने मंच पर एक कार्यक्रम किया और इसमें उमर खालिद, शरजील इमाम के अलावा यलगार परिषद के गौतम नवलखा, सुधा भारद्वाज, वरवरा राव और आनंद तेलतुंबडे जैसे लोगों के पोस्टर बैनर नजर आया है. यह कार्यक्रम टिकरी बॉर्डर से कुछ ही दूरी पर आयोजित किया था.

ट्वीटर पर वायरल हो रही तस्वीरों और वीडियो को शेयर कर लोग सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर किसान आंदोलन में इन लोगों की रिहाई की मांग क्यों उठ रही हैं और गंभीर आरोपों में जेल में बंद इन लोगों का किसानों से क्या लेना देना है, क्या ये भी किसान हैं? बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘उमर खालिद और शरजील इमाम कबसे किसान हो गए? हम किसानों से तो बात करेंगे लेकिन उमर और शरजील भारत विरोधी मानसिकता को दर्शाते हैं. ऐसे लोगों के लिए सही जगह जेल ही है.’

भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘IB ऑफिसर अंकित शर्मा के हत्यारों और छतीसगढ़ में 112 CRPF जवानों के हत्यारों की रिहाई की मांग. किसान आंदोलन के नाम पर हत्यारों, आतंकवादियों और बलात्कारियों को जेल से रिहा करने के लिए प्रदर्शन.’

लोग बोले- अब कार्रवाई करने का समय
रेनुका राजपूत नाम की एक ट्वीटर यूजर ने लिखा, ‘अब यह सख्त कार्रवाई करने का समय है, है ना? यह अब किसानों का आंदोलन नहीं रहा बल्कि मेहनतकश किसानों के भेष में भारत विरोधी ताकतों का जमावड़ा है. यह नाटक शरजील इमाम, उमर खालिद, गौतम नवलखा, वरवरा राव आदि के लिए हो रहा है.’

https://twitter.com/RinkiRenuka96/status/1336988551989264384

साभार-टाइम्स नाउ

मुख्य समाचार

ट्रम्प का बड़ा दावा, पाकिस्तान-भारत पूरी तरह सीज फायर को तैयार

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड...

दारफूर में भयानक हवाई हमला: एक ही परिवार के 14 लोगों की दर्दनाक मौत

सूडान के दारफूर क्षेत्र में स्थित अबू शौक विस्थापन...

विज्ञापन

Topics

More

    ट्रम्प का बड़ा दावा, पाकिस्तान-भारत पूरी तरह सीज फायर को तैयार

    भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड...

    दारफूर में भयानक हवाई हमला: एक ही परिवार के 14 लोगों की दर्दनाक मौत

    सूडान के दारफूर क्षेत्र में स्थित अबू शौक विस्थापन...

    Related Articles