Home ताजा हलचल अमरिंदर सिंह के अगले कदम को लेकर अटकलें तेज,आज कर सकते हैं...

अमरिंदर सिंह के अगले कदम को लेकर अटकलें तेज,आज कर सकते हैं नई पार्टी की घोषणा

0

बुधवार को पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह चंडीगढ़ के होटल हयात रीजेंसी में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं. सिंह के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने मंगलवार को ट्विटर पर यह घोषणा की थी. ठुकराल ने यह भी कहा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस का फेसबुक सहित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सीधा प्रसारण किया जाएगा.

कयास लगाए जा रहे हैं कि अमरिंदर सिंह अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए एक नई राजनीतिक पार्टी के गठन की घोषणा कर सकते हैं.

19 अक्टूबर को सिंह ने घोषणा की थी कि वो जल्द ही अपनी नई राजनीतिक पार्टी की घोषणा करेंगे। ठुकराल ने ट्वीट कर कहा था कि अमरिंदर सिंह ने कहा है कि पंजाब के भविष्य की लड़ाई जारी है.

एक साल से अधिक समय से अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रहे हमारे किसानों सहित पंजाब और उसके लोगों के हितों की सेवा के लिए जल्द ही अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी शुरू करने की घोषणा करेंगे.

अगर किसानों के आंदोलन को किसानों के हित में सुलझाया जाता है तो 2022 के पंजाब चुनाव में बीजेपी के साथ सीट समझौते की उम्मीद है. समान विचारधारा वाले दलों- अकाली समूहों, विशेष रूप से ढींडसा और ब्रह्मपुरा के साथ गठबंधन किया जा सकता है. साथ ही समान विचारधारा वाले दलों से गठबंधन किया जा सकता है.

पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के साथ तनातनी के बाद सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. पद छोड़ने के तुरंत बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि उन्हें कांग्रेस पार्टी में अपमानित किया गया.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version