रेल मंत्री के साथ शिक्षा मंत्री ने कोटद्वार-दिल्ली सिद्धबली जन शताब्दी एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी

बुधवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ने केंद्रीय रेल, वाणिज्य एवं उद्योग तथा उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री पियूष गोयल के साथ गाड़ी संख्या 04047/04048 कोटद्वार-दिल्ली जन शताब्दी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई.

इस अवसर पर राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी, लोकसभा सांसद श्री तीरथ सिंह रावत, उत्तराखंड के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ हरक सिंह रावत एवं लेंसडाउन के विधायक महंत दलीप सिंह रावत भी उपस्थित थे. इस अवसर पर मंत्री ने केंद्रीय रेल मंत्री जी का धन्यवाद करते हुए कहा, “मुझे बेहद खुशी है कि रेल मंत्री पीयूष गोयल ने हमारे क्षेत्र के विकास को ध्यान में रखते हुए आज कोटद्वार से दिल्ली आने जाने के लिए ट्रेन को हरी झंडी दिखाई.

इससे न सिर्फ हमारे क्षेत्र को बल्कि पूरे प्रदेश के विकास को एक नई दिशा मिलेगी और यहाँ पर विकास कार्यों में तेजी आएगी. कुंभ से ठीक पहले इस इस ट्रेन के चलने से यात्रियों को काफी राहत होगी . डॉ निशंक, जो हरिद्वार से लोकसभा सांसद भी हैं, ने हाल ही में गोयल से मुलाकात की थी और उन्हें देवबंद–रुड़की रेलवे मार्ग से संबंधित किसानों के मुआवजे, लक्सर अंडरपास के निर्माण, मोतीचूर (हरिपुर कला) में अंडरपास या ओवरब्रिज के निर्माण, रुड़की में फाटक संख्या 512 में ओवरब्रिज के निर्माण और कुंभ के लिए शांतिकुंज/मोतीचूर में नए रेलवे स्टेशन के निर्माण के बारे में पत्र सौंपा था.

दिल्ली जंक्शन से कोटद्वार सिद्धबली जन शताब्दी स्पेशल एक्सप्रेस रेलगाड़ी- ये स्पेशल ट्रेन 4 मार्च से प्रतिदिन सुबह के 7 बजे दिल्ली जंक्शन रेलवे स्टेशन से चला करेगी. दिल्ली जंक्शन से चलने के बाद ये ट्रेन 7.48 बजे गाजियाबाद, 8.32 बजे हापुड, 9.30 बजे गजरौला, 10.11 बजे मंडी धनौरा, 10.43 बजे चंद सियाऊ, 11.12 बजे हल्दौर, 11.40 बजे बिजनौर, 12.18 बजे मअज्जमपुर नारायण जंक्शन, 12.45 बजे नजीबाबाद और 13.40 बजे कोटद्वार पहुंचेगी.

04047 कोटद्वार से दिल्ली जंक्शन सिद्धबली जन शताब्दी स्पेशल एक्सप्रेस रेलगाड़ी- ये स्पेशल ट्रेन 4 मार्च से प्रतिदिन दोपहर के 15.50 बजे कोटद्वार रेलवे स्टेशन से चलने के लिए निर्धारित की गई है. कोटद्वार से चलने के बाद ये ट्रेन 16.30 बजे नजीबाबाद, 16.51 बजे मुअज्जमपुर, 17.28 बजे बिजनौर, 17.56 बजे हल्दौर, 18.25 बजे चन्द सियाऊ, 18.56 बजे मंडी धनौरा, 19.30 बजे गजरौला, 20.35 बजे हापुड़, 21.31 बजे गाजियाबाद और रात 22.30 बजे दिल्ली जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.

मुख्य समाचार

​अटारी-वाघा सीमा पूरी तरह बंद: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर

पहल्गाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकवादी हमले...

छत्तीसगढ़: एनएसएस कैम्प में छात्रों को नमाज पढ़ने पर प्रोफेसर गिरफ्तार, विवाद गहरा!

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय...

अप्रैल में GST कलेक्शन ने तोड़ा रिकॉर्ड, पहली बार ₹2.37 लाख करोड़ के पार

भारत सरकार ने अप्रैल 2025 में वस्तु एवं सेवा...

विज्ञापन

Topics

More

    छत्तीसगढ़: एनएसएस कैम्प में छात्रों को नमाज पढ़ने पर प्रोफेसर गिरफ्तार, विवाद गहरा!

    छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय...

    NEET-UG पेपर लीक का शक! 1,500 से ज्यादा फर्जी दावे, Telegram और Instagram पर NTA की नजर

    नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET-UG 2025 परीक्षा से...

    Related Articles