होली विशेष: बॉलीवुड में राज कपूर तो राजनीति में लालू प्रसाद यादव का होली मनाने का अलग था अंदाज

आज होलिका दहन पर बात करेंगे अभिनेताओं और नेताओं की मनाई जाने वाली होली की. इस बार फिल्म इंडस्ट्रीज में कोरोना महामारी की वजह से होली की मस्ती भले ही दिखाई नहीं पड़ रही हो लेकिन एक समय ऐसा भी था जब पूरे बॉलीवुड पर इस त्योहार का कई दिनों तक सुरूर छाया रहता था. ऐसे ही राजनीतिक क्षेत्र में लालू प्रसाद यादव का होली मनाने का अंदाज एकदम अलग हुआ करता था.

लालू प्रसाद की होली खूब सुर्खियों में रहती थी. लेकिन पहले फिल्म इंडस्ट्रीज में मनाई जाने वाली होली की बात करेंगे. होली जब आती है तब ‘आरके स्टूडियो’ की मस्ती याद आती है. महान फिल्म अभिनेता, निर्माता और निर्देशक राज कपूर ने फिल्म इंडस्ट्रीज में होली मनाने का ‘नया ट्रेंड’ शुरू किया था जो कई वर्षों तक चलता रहा. आइए अब आपको बताते हैं राज कपूर की होली कैसे हुआ करती थी. मुंबई के चेंबूर में राज कपूर रहते थे वहीं उनका आरके स्टूडियो भी था.

इसी स्टूडियो में उन्होंने कई अपनी फिल्मों को भी शूट किया था. इस स्टूडियो में राज कपूर होली की पार्टी हर साल दिया करते थे. राज की होली पार्टी का सबको पूरे साल बेसब्री से इंतजार रहता था. चूंकि राज कपूर इंडस्ट्री के बड़े नाम थे, ऐसे में बॉलीवुड से जुड़ा हर शख्स उनकी पार्टी में शामिल होना चाहता था. आरके स्टूडियो में उन दिनों दिलीप कुमार, मनोज कुमार, शशि कपूर, शम्मी कपूर, सुनील दत्त राजेंद्र कुमार, अमिताभ बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा, जितेंद्र, धर्मेंद्र, प्रेम चोपड़ा, प्रेमनाथ, राजेंद्रनाथ, हेमा मालिनी जैसे कई सितारों का जमघट लगता था.

पार्टी में कहीं नाच-गाना चल रहा होता, तो कहीं रंगों की धूम मची होती थी. खाने-पीने के भी भरपूर इंतजाम होते थे. मेहमानों को तरह-तरह के व्यंजन परोसे जाते थे. राज कपूर होली पर सभी से बहुत ही घुल मिलकर और मस्ती के मूड में रहते थे. वर्ष 1988 में राज कपूर के निधन के बाद आर के स्टूडियो में होली पार्टी का सिलसिला खत्म हो गया. लेकिन आज भी बॉलीवुड से जुड़े लोग राज कपूर की होली पार्टी को याद करते हैं.

इसके अलावा अमिताभ बच्चन भी हर साल होली का आयोजन करते रहे हैं.उनके यहां भी बॉलीवुड के तमाम सितारे पहुंचे थे. लेकिन इस साल कोरोना वायरस की वजह से उनके घर जलसा में कोई होली पार्टी नहीं होगी.

ऐसे ही गीतकार और पटकथा लेखक जावेद अख्तर और शबाना आजमी भी लंबे समय से होली पार्टी करते आ रहे हैं. इसके अलावा अभिनेता शाहरुख खान की होली पार्टी में बड़े-बड़े सितारे पहुंचते हैं.

लालू प्रसाद यादव की कुर्ता फाड़ होली देशभर में खूब सुर्खियों में रहती थी
अब बात करेंगे राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव की. जब-जब यह रंगो का त्योहार आता है तब लालू की भी याद आती है. इसके लिए हम आपको 90 के दशक में लिए चलते हैं. लालू प्रसाद यादव उन दिनों बड़े नेता बन चुके थे. लेकिन होली खेलने का अंदाज ‘ठेठ गांव’ जैसा ही था. बिहार के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री रहते हुए भी वे ‘जमकर’ होली खेलते थे.

पटना में उनके निवास स्थान पर हर साल सभी पार्टी और विपक्ष के नेता होली खेलने आते थे. उनके घर पर खेली जाने वाली ‘कुर्ता फाड़’ होली सबके आकर्षण का केंद्र होती थी. होली के दिन सुबह से ही नेताओं, मंत्रियों और विधायकों का मेला लगा रहता था. लालू के घर होली खेलने सुबह से ही आने लगते थे. सुबह 9 बजे होली शुरू हो जाती थी जो पूरे दिन जारी रहती थी. लालू होली खेलने में सबसे आगे रहते थे, वह एक-एक को पकड़कर रंग लगाए बिना नहीं मानते थे. राबड़ी देवी भी लालू यादव और अन्य नेताओं के साथ होली खेलतीं थीं.

दोपहर तक एक-दूसरे को रंगने के बाद कुर्ता फाड़ होली शुरू होती थी. कुर्ता फाड़ होली में यह नहीं देखा जाता था कि किसका कद कितना बड़ा है. जो जिसके पकड़ में आए उसका कुर्ता फाड़ने में लग जाता था. कई विधायक और मंत्री मिलकर लालू का कुर्ता फाड़ देते थे. लालू भी दूसरों का कुर्ता फाड़ने में पीछे नहीं रहते थे. कुछ देर कुर्ता फाड़ होली खेलने के बाद फिर से एक-दूसरे के शरीर पर रंग डाला जाता था.

लालू प्रसाद यादव होली के दिन खुद ढोल-मजीरा बजाते फाग गाते थे. लालू के निवास पर सभी आम और खास लोगों का जमावड़ा रहता. लालू प्रसाद यादव के होली मनाने का अंदाज 2010 तक ऐसे ही चलता रहा. उसके बाद सत्ता से बेदखल और बढ़ती आयु में बीमारी के शिकार के साथ-साथ चारा घोटाले में सजायाफ्ता के बाद लालू की होली बंद होती चली गई. लेकिन आज बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश के नेताओं को होली पर लालू की मस्ती जरूर याद आती है.
शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

Related Articles

Latest Articles

मोदी के 10 साल में भारत कितना मजबूत! अगर तीसरी बार सरकार बनीं तो...

0
आज यानी शनिवार को 1 जून को लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी चरण की वोटिंग हो रही है. इसके बाद 19 अप्रैल से शुरू...

Exit Poll 2024: तीसरी बार लगातार बनेगी NDA की सरकार! जानें क्या कहता है...

0
सातवें चरण के मतदान के साथ ही शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोटिंग खत्म हो गई. एग्जिट पोल की मानें, तो भाजपा...

सरकार ग्रीन टूरिज्म को बढ़ावा देने के दृष्टिगत विभिन्न प्रयास कर रही है: सीएम...

0
उत्तराखण्ड में पर्यटन की अपार संभावनाओं के दृष्टिगत एस्ट्रो टूरिज्म को बढ़ावा दिये जाने के उद्देश्य से में पर्यटन विभाग द्वारा एस्ट्रो टूरिज्म कंपनी...

सीएम धामी ने किया बदरीनाथ पहुंचकर चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण

0
शनिवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बदरीनाथ पहुंच कर श्रद्धालुओं की सुविधाओं और यात्रा व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया. सीएम ने यात्रा प्रबंधन...

दिल्ली सरकार अधिक पानी के लिए पहुंची सुप्रीम कोर्ट, कई इलाकों में न्यूनतम आपूर्ति...

0
दिल्ली सरकार ने भीषण गर्मी से राजधानी में पानी के संकट को गंभीरता से लिया है। सरकार ने हरियाणा, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश...

चारधाम यात्रा: आज से ऑफलाइन पंजीकरण शुरू, एक दिन में 3000 को अनुमति, हरिद्वार...

0
चारधाम यात्रा के लिए ट्रांजिट कैंप में ऑफलाइन पंजीकरण की शुरुआत आज से हो गई है। पुलिस अधिकारियों ने भी भीड़ को नियंत्रित करने...

फिर से अंतरिक्ष में जाएंगी सुनीता विलियम्स, आज रात नासा के आईएसएस के लिए...

0
भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स आज रात फिर से अंतरिक्ष में जाएंगी. वह नासा के 'स्टारलाइनर' से शनिवार को अंतरिक्ष में...

ऋषिकेश के लक्ष्मणझूला के पास घाट में नहाने के दौरान गंगा में बहा युवक,...

0
ऋषिकेश के लक्ष्मणझूला के पास बम्बई घाट पर नहाने के दौरान एक युवक गंगा में बह गया। यह युवक अपने चार दोस्तों के साथ...

दिल्ली: लू चलने के साथ पारा 45 °C के पार, बारिश होने के आसार

0
राजधानी में भीषण गर्मी के कारण लोग परेशान हैं। शनिवार से दक्षिण-पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव आने की संभावना है,...

सलमान खान की हत्या की एक और साजिश का खुलासा, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के...

0
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की हत्या की एक और बड़ी साजिश रची गई थी है. लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने कथित तौर पर पाकिस्तानी हथियार...