कोरोना वायरस संक्रमण के चलते गुजरात के 8 शहरों में बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, राजस्‍थान में कांवड़ यात्रा-बकरीद के जश्‍न पर रोक

कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंका के बीच स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ जहां लगातार चेता रहे हैं. इन सबके बीच गुजरात ने आठ शहरों में नाइट कर्फ्यू की अवधि अगले 12 दिनों के लिए और बढ़ा दी है, जबकि राजस्‍थान ने कांवड़ यात्रा, बकरीद के जश्‍न पर रोक लगा दी है.

गुजरात के जिन आठ शहरों में नाइट कर्फ्यू अगले 12 दिनों के लिए और बढ़ा दी गई है, उनमें अहमदाबाद, वडोदरा, राजकोट, सूरत, भावनगर, जामनगर, गांधीनगर और जूनागढ़ शामिल हैं. यहां नाइट कर्फ्यू की अवधि 20 जुलाई को समाप्‍त हो रही थी, जिसे अब बढ़ाकर 1 अगस्‍त कर दिया गया है. यह रात 10 बजे से शुरू होकर सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा.

गुजरात में हालांकि 20 जुलाई से स्विमिंग पुल तथा वाटर पार्क आदि को 60 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की मंजूरी दी गई है. साथ ही यह शर्त भी रखी गई है कि यहां कर्मचारियों ने 31 जुलाई तक कोविड-19 टीके की कम से कम एक खुराक लग जानी चाहिए. वहीं, गैर वातानुकूलित निजी एवं सार्वजनिक परिवहन की बसें 100 फीसदी क्षमता के साथ और वातानुकूलित बसें 75 फीसदी क्षमता के साथ संचालित की जा सकेंगी. बस चालकों एवं परिचालकों के लिए भी जरूरी है कि वे कोविड-19 वैक्‍सीन की कम से कम एक डोज लगवा चुके हों.

इस बीच राजस्‍थान ने कांवड़ यात्रा और ईद-उल जुहा (बकरीद) के जश्‍न सहित सभी तरह के धार्मिक आयोजनों पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी है. कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर सभी तरह के मेला और सभाओं पर भी रोक लगा दी गई है. साथ ही दुकान, मॉल्‍स, बाजार, रेस्‍टोरेंट, मंडी, बस स्‍टेशन, रेलवे स्‍टेशन, सार्वजनिक पार्कों, जिम, बैंक्‍वेट हॉल, विवाह हॉल, खेल परिसर जैसे स्‍थानों पर कोविड उपयुक्‍त व्‍यवहार का अनुपालन जरूरी बताया गया है.

मुख्य समाचार

बिहार: भागलपुर में दर्दनाक हादसा, DJ वाहन पलटने से पांच कांवड़ियों की मौत

रविवार देर रात बिहार के भागलपुर जिले के शाहकुंड...

Topics

More

    Related Articles