राशिफल 18-06-2021: जानिए क्या कहती है आप की आज की राशि

मेष-: लाभप्रद सौदा हाथ में आएगा. सामाजिक प्रतिष्ठा बढेगी. कार्यस्थल पर आशानुकूल माहौल मिलेगा.

वृषभ-: अधिकारियों से आश्वासन के बीच आकस्मिक घटनाएं परेशान करेंगी. बढ़ता खर्च पूरा करने के लिए नया काम हाथ में लेंगे.

मिथुन-: कोई बड़ा आर्थिक लाभ की संभावना के बीच पद प्रतिष्ठा में वृद्धि के योग हैं.कारोबारी में सफलता मिलेगी.

कर्क-: नौकरी में बेहतर विकल्प मिलेंगे. सकारात्मक सोच आपको आगे बढ़ने में मदद करेगी. मन से काम करने पर इच्छित लक्ष्य हासिल कर पाएंगे.

सिंह-: कार्यस्थल पर माहौल गरमा सकता है. कारोबारी यात्रा होगी. वक्त पर मदद मिलने से काम पूरा होगा. प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलेगी.

कन्या-: समय अच्छा रहेगा , युवाओं को रोजगार मिलने से प्रसंन्नता होगी. परिजनों की मदद से घरेलू काम पूरे कर लेंगे. मेहनत से जीवन में सफलता पाएंगे.

तुला-: दिन की शुरुआत नए संकल्पों के साथ होगी. लाभदायी योजना में पूंजी निवेश कर सकते हैं. आर्थिक स्थिति सुढृढ होगी. उच्च अध्ययन के लिए समय मध्यम है.

वृश्चिक-: युवाओं को लक्ष्य प्राप्ति के लिए संघर्ष करना होगा. नए संपर्क भाग्योदय में सहायक रहेंगे. मित्रों के सहयोग से काम बनते चले जाएंगे. खर्च बढेगा.

धनु -: समय अनुकूलता का आभास होगा. राजनैतिक महत्वाकांक्षा की पूर्ति होगी. टकराव की स्थिति आपके लिए हितकर नहीं होगी. उपहार व सम्मान का लाभ मिलेगा.

मकर-: तरक्की के योग के बीच काम की तारीफ होगी. कारोबारी काम में तेजी आने से प्रसंन्नता रहेगी. अटका धन वसूलने के लिए किसी की मदद लेनी पडेगी.

कुंभ-: कार्यों में गति आएगी. अटके काम पूरें होंगे. बेरोजगारों को नौकरी मिलेगी. अध्ययन के लिए दूसरे शहर में जाना पड़ेगा. यात्रा सम्भव है.

मीन-: अपने क्रोध पर काबू रखें. मन की बात कहने से दुविधा दूर होगी. संबंध सुधारने की पहल करेंगे. परिणय चर्चा में युवाओं को सफलता मिलने की संभावना के बीच रूखे व्यवहार से अपनों को नाराज कर लेंगे.


मुख्य समाचार

अगर आपने भी लोन पर लिया है अपना फोन, तो पढ़ें ये खबर

अगर आपने भी लोन पर अपना फोन लिया है,...

पीएम मोदी का मणिपुर से नेपालवासियों के लिए संदेश: ‘पुनर्जागरण का संकेत’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार, 13 सितंबर 2025 को...

Topics

More

    Related Articles