रघुवंश प्रसाद के इस्तीफे पर लालू ने लिखी चिट्ठी कहा-‘बैठ के बात करेंगे,आप कहीं नहीं जा रहे हैं- समझ लीजिए’

राष्ट्रीय जनता दल के कद्दवार नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने गुरुवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया. उनका यह इस्तीफा राजद के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है. वहीं रघुवंश प्रसाद सिंह को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एक पत्र लिखा है. लालू ने कहा है कि रघुवंश बाबू पहले आप स्वस्थ हो जाइए. फिर बैठकर बात करेंगे.

लालू ने यह भी लिखा है कि आप कहीं नहीं जा रहे हैं, समझ लीजिए. रघुवंश प्रसाद सिंह के इस्तीफे पर इसके जवाब में लालू ने उन्हें चिट्ठी लिखी है रांची स्थित जेल के अधीक्षक की अनुमति से पत्र मीडिया में जारी हुआ है.

रांची से रघुवंश प्रसाद सिंह को भेजी गई चिट्ठी में लालू प्रसाद यादव ने लिखा है, ‘प्रिय रघुवंश बाबू, आपके द्वारा कथित तौर पर लिखी एक चिट्ठी मीडिया में चलाई जा रही है. मुझे वो विश्वास ही नहीं होता. अभी मेरे और मेरे परिवार के साथ ही राजद परिवार भी आपको स्वस्थ होकर अपने बीच देखना चाहता है.’

बिहार विधानसभा चुनाव से सिंह का इस्तीफा राजद के लिए झटका माना जा रहा है. उन्होंने अपने इस्तीफे के बारे में लालू यादव को पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने लिखा है, ‘राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय, जननायक कर्पूरी ठाकुर के निधन के बाद 32 वर्षों तक आपके पीछे खड़ा रहा लेकिन अब नहीं. पार्टी नेता, कार्यकर्ता और आम जन ने बड़ा स्नेह दिया, मुझे क्षमा करें.’ बताया जाता है कि सिंह पार्टी की गतिविधियों से कुछ समय से नाराज चल रहे हैं.

चर्चा है कि राजद में रामा सिंह के शामिल होने की बातों और तेजस्वी यादव के मनमाने रवैये को लेकर सिंह पिछले कुछ समय से नाराज चल रहे हैं. कुछ महीने पहले ऐसी चर्चा थी कि वह पार्टी छोड़ने का मन बना चुके हैं. राजद नेता को कुछ दिनों से मनाने की कोशिश की जा रही थी लेकिन वह इस बार अपनी नाराजगी छोड़ने के लिए तैयार नहीं हुए और पार्टी से इस्तीफा दे दिया. गौरतलब है कि रघुवंश प्रसाद सिंह कुछ दिनों से बीमार हैं और इन दिनों उनका इलाज दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में चल रहा है. एम्स में भर्ती कराए जाने के बाद राजद नेता लालू प्रसाद यादव ने चिंता जताई थी. सिंह लालू यादव के करीबी एवं भरोसेमंद साथी माने जाते हैं. राजद नेता ने पत्र लिखकर लालू यादव से माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि अब वह पार्टी के साथ खड़े नहीं हो पाएंगे. दिल्ली स्थित एम्स में इलाज करा रहे रघुवंश प्रसाद सिंह ने गुरुवार की सुबह लालू प्रसाद यादव को एक चिट्ठी लिख कर पार्टी से इस्तीफा दे दिया था.

रघुवंश प्रसाद सिंह ने अपने छोटे पत्र में लिखा, ‘जननायक कर्पूरी ठाकुर के निधन के बाद 32 वर्षों तक आपके पीठ पीछे खड़ा रहा, लेकिन अब नहीं. पार्टी के नेता, कार्यकर्ताओं और आमजन ने बड़ा स्नेह दिया, मुझे क्षमा करें.’ इस पत्र के सामने आने के बाद विधानसभा चुनाव के पहले राजद के लिए एक बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है.

— /wp:paragraph –>

Related Articles

Latest Articles

उत्तराखंड: चुनाव के चलते शादियों में बढ़ी परेशानी, चार बड़ी गाड़ियों में हो जाता...

0
चुनावी मौसम में वाहनों की कमी के कारण शादी-विवाह समारोहों में उलझनें बढ़ गई हैं। बड़े वाहनों की चुनाव ड्यूटी में जाने के कारण...

उत्तराखंड: कल से अंतरराष्ट्रीय सीमाएं हो जाएंगी सील, 12 पोलिंग पार्टियां होंगी रवाना

0
उत्तराखंड में मतदान के चलते मंगलवार से अंतरराष्ट्रीय सीमाओं की सील किए जाने की घोषणा की गई है। साथ ही, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ के...

सीमा हैदर की मुश्किलें बढ़ी! पति, वकील और पंडित को समन जारी

0
पाकिस्तानी से भारत आई सीमा हैदर मुश्किलें और बढ़ गई हैं, क्योंकि उसके पहले पति गुलाम हैदर की ओर से दायर याचिका पर जिला...

अमित शाह की आज कोटद्वार में जनसभा, भाजपा प्रत्याशी के लिए मांगेंगे समर्थन

0
आज मंगलवार को दोपहर दो बजे कोटद्वार के दुर्गापुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंचेंगे। इस उत्सव...

सलमान खान के आवास के बाहर गोलीबारी की घटना के सिलसिले में दो गिरफ्तार

0
मुंबई क्राइम ब्रांच ने 14 अप्रैल को बांद्रा पश्चिम में अभिनेता सलमान खान के आवास के बाहर गोलीबारी की घटना के सिलसिले में दो...

श्रीनगर: झेलम नदी में नाव डूबी, 4 स्कूली बच्चों की मौत

0
श्रीनगर| मंगलवार को गांदरबाल इलाके में स्कूली बच्चों से भरी नाव झेलम नदी में डूब में गई. इस हादसे में कम से कम 4...

IPL 2024 SRH Vs RCB: हैदराबाद ने आरसीबी को 25 रन से हराया, कार्तिक...

0
सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को 25 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज कर ली है. भले ही...

चैत्र नवरात्रि 2024: नवरात्रि के आठवें दिन इस तरह करें माता महागौरी की पूजा,...

0
चैत्र नवरात्रि अब अंतिम पड़ाव पर हैं. आज यानी 16 अप्रैल 2024, मंगलवार को मां दुर्गा के आठवें स्वरूप की पूजा की जाती है....

राशिफल 16-04-2024: आज महा अष्टमी के दिन मां गौरी इन राशियों पर बरसाएंगी कृपा

0
मेष-:आज का दिन आपका अच्छा रहेगा.आज किसी काम को लेकर बाहर की यात्रा आदि में जाना पड़ सकता है. स्वास्थ्य आपका ठीक रहेगा. व्यापार-व्यवसाय...

16 अप्रैल 2024 पंचांग: जानें आज का शुभ मुहूर्त, कैलेंडर-व्रत और त्यौहार

0
आपके लिए आज का दिन शुभ हो. अगर आज के दिन यानी 16 अप्रैल 2024 को कार लेनी हो, स्कूटर लेनी हो, दुकान का...