यूपी चुनाव 2022: आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी नहीं डालेंगे वोट, बीजेपी ने कसा तंज

राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी यूपी के पहले चरण के मतदान में वोट नहीं डालेंगे. जयंत चौधरी ने कहा कि गुरुवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ बिजनौर में चुनाव प्रचार का कार्यक्रम है. लिहाजा वह बिजनौर में गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगने वहां जाएंगे.

उन्होंने कहा कि उनका वोट मथुरा में है और उनकी पत्नी चारु वोट डालने जाएंगी. हालांकि जयंत चौधरी ने लोगों से भारी-से भारी संख्या में वोट करने की अपील की. जयंत चौधरी के वोट न डालने पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी. बीजेपी ने कहा कि जयंत चौधरी का वोट न डालना निराशाजनक है. बीजेपी ने कहा कि वोट न डालकर जयंत चौधरी ने हार स्वीकारी है.

दरअसल, जयंत चौधरी ने कहा कि पहले चरण और दूसरे चरण के मतदान के बीच समय बहुत कम है. मेरी पार्टी गठबंधन को लेकर भी प्रतिबद्धता है. यही वजह है कि मैं वोट नहीं डाल पा रहा हूं, क्योंकि पार्टी प्रत्याशी के लिए भी वोट मांगना जरुरी है. जयंत चौधरी आज अखिलेश यादव के साथ बिजनौर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. बिजनौर में दूसरे चरण में 14 फरवरी को मतदान होना है.

बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि जयंत चौधरी जो कहते हैं, उस पर अमल नहीं करते. वे जनता से तो वोट की अपील कर रहे हैं, लेकिन खुद वोट डालने से ज्यादा चुनाव प्रचार को महत्वपूर्ण मान रहे हैं. उन्होंने कहा कि जयंत चौधरी को पता लग गया है कि गठबंधन की हार सुनिश्चित है. बीजेपी की प्रचंड लहर के संकेत पहले चरण के मतदान के बाद दिख जाएगा.

मुख्य समाचार

झारखंड ATS की बड़ी कामयाबी: आतंकवादी संगठन से जुड़े पांचवें आरोपी की गिरफ्तारी!

झारखंड की आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) ने प्रतिबंधित आतंकी...

पीएम मोदी ने विझिंजम इंटरनेशनल डीपवाटर मल्टीपर्पज बंदरगाह को किया देश को समर्पित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केरल में विझिनजाम...

विज्ञापन

Topics

More

    पीएम मोदी ने विझिंजम इंटरनेशनल डीपवाटर मल्टीपर्पज बंदरगाह को किया देश को समर्पित

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केरल में विझिनजाम...

    आस्था, विश्वास और सनातन संस्कृति की विराटता का अदभुत संगम है बाबा केदारनाथ का धाम: सीएम धामी

    रुद्रप्रयाग| शुक्रवार को रुद्रप्रयाग स्थित विश्वप्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्री...

    Related Articles