IND vs AUS: रोहित शर्मा ने पास किया फिटनेस टेस्‍ट, अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट के लिए तैयार

नई दिल्‍ली| ओपनर रोहित शर्मा को राष्‍ट्रीय क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) के फिजियो ने फिट घोषित कर दिया है. रोहित शर्मा को आईपीएल 2020 के दौरान हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी. भारतीय बल्‍लेबाज 19 नवंबर को एनसीए में आए और शुक्रवार यानी 11 दिसंबर को उनका फिटनेस टेस्‍ट होना था. सूत्रों ने एएनआई से कहा कि अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट के लिए रोहित तैयार हैं.

एक सूत्र ने कहा, ‘रोहित शर्मा ने फिटनेस टेस्‍ट पास कर लिया है और आगे के लिए एक्‍शन बीसीसीआई और चयन समिति जल्‍द ही लेगी. बीससीआई ने पहले ही जानकारी दे दी थी कि रोहित शर्मा को शुरूआत में हैमस्ट्रिंग चोट लगी थी, जिसके बाद उनको तीनों प्रारूपों की टीम में नहीं चुना गया था.’

बीसीसीआई को आखिरी फैसला लेना है कि रोहित शर्मा को ऑस्‍ट्रेलिया भेजना है या नहीं. रोहित शर्मा 19 नवंबर को एनसीए में पहुंचे थे जबकि वह भारतीय टीम के साथ ऑस्‍ट्रेलिया रवाना नहीं हुए थे. बताया गया कि रोहित के पिता की तबीयत ठीक नहीं थी, जिसके चलते वह यूएई से ऑस्‍ट्रेलिया रवाना होने के बजाय घर आ गए थे. इसके बाद से रोहित शर्मा ने अपनी फिटनेस पर काम किया और अब वह राष्‍ट्रीय टीम में वापसी के लिए तैयार हैं.

पता हो कि आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए रोहित शर्मा को हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी. इसके बाद वह आखिरी तीन मैचों के लिए टीम में लौटे थे. उनकी चोट की गंभीरता को देखते हुए भारतीय टीम से नहीं जुड़ने दिया था. बीसीसीआई ने रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी के संबंध में एक प्रेस रिलीज जारी की थी और बताया था कि वह अपने बीमार पिता के कारण देश लौटे थे.

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बयान जारी करके कहा था, ‘रोहित शर्मा आईपीएल के बाद अपने बीमार पिता के पास मुंबई लौट गए थे. उनके पिता की तबीयत में सुधार है और इससे उन्‍हें एनसीए जाकर रिहैब करने का समय मिला है.’ हिटमैन अब पूरी तरह फिट हैं और इंतजार कर रहे हैं कि बीसीसीआई उन्‍हें अन्‍य साथियों से जुड़ने की इजाजत दे. अगर बीसीसीआई उन्‍हें ऑस्‍ट्रेलिया जाने की अनुमति देता है तो वह एक या दो दिन में रवाना हो जाएंगे.

रोहित को वहां पहुंचने के बाद 14 दिन के पृथकवास में रहना होगा. इसके बाद वह तीसरे और चौथे टेस्‍ट के लिए उपलब्‍ध हो सकते हैं. मगर तब सवाल यह खड़ा होगा कि रोहित शर्मामैच फिटनेस के मुताबिक कितना तैयार हैं. यह देखना रोचक होगा कि 33 साल के रोहित शर्मा के ऑस्‍ट्रेलिया जाने को लेकर बीसीसीआई क्‍या फैसला लेता है.

मुख्य समाचार

दिल्ली के सुल्तानपुरी में युवक की चाकू से हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में बुधवार रात एक 26...

पूनम गुप्ता ने संभाला आरबीआई की नई डिप्टी गवर्नर का पदभार

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की नई डिप्टी गवर्नर डॉ....

धमकी भरे कॉल्स से डरे नहीं CM सिद्धारमैया, जांच के दिए सख्त आदेश

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शुक्रवार को खुलासा किया...

भारत की तरफ से सैन्य कारवाई की आशंका के बीच पीओके में डर का माहौल

पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में इन दिनों डर का...

विज्ञापन

Topics

More

    धमकी भरे कॉल्स से डरे नहीं CM सिद्धारमैया, जांच के दिए सख्त आदेश

    कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शुक्रवार को खुलासा किया...

    पूनम गुप्ता ने संभाला आरबीआई की नई डिप्टी गवर्नर का पदभार

    भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की नई डिप्टी गवर्नर डॉ....

    भारत ने पाकिस्तान के साइबर हमले को नाकाम किया, बढ़ते तनाव के बीच बड़ी सफलता!

    भारत ने पाकिस्तान-समर्थित हैकर समूहों द्वारा हाल ही में...

    Related Articles