पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के कुछ दिन बाद 5 जून को बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को जान से मरने की धमकी मिली थी. समील खान को उनके घर के पास धमकियों भरा मिला जिसमे ‘मूसेवाला जैसा हाल’ कर देने की बात की गई.
जिसके बाद से सलमान खान और उनके परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी गई और पुलिस एक्शन मोड में आ गयी. कई आरोपियों से बातचीत करने के बाद आखिरकार सलमान खान को धमकी देने वाले का पता चला. इस पूरे मामले में भी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का हाथ बताया जा रहा है. साथ ही इस धमकी के पीछे के कारण का भी पता चल गया. महाराष्ट्र गृह विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, बिश्नोई गिरोह ने अभिनेता सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को धमकी सिर्फ अपनी शक्ति दिखाने के लिए दी थी. वह डर का माहौल बनाकर बड़े-बड़े बिजनेसमैन और एक्टर्स से पैसे वसूलने की तैयारी कर रहे थे.
https://twitter.com/ANI/status/1536588719171305474?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1536588719171305474%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.amarujala.com%2Fphoto-gallery%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fsalman-khan-death-threat-letter-bishnoi-gang-mumbai-police-punjabi-singer-sidhu-moose-wala-lawrence-bishnoi-goldy-brar-sampat-nehra