अल्मोड़ा: सल्ट विधायक महेश जीना पर भाकुड़ा के पास हमला, अस्पताल में भर्ती

अल्मोड़ा| भाजपा के सल्ट विधायक महेश जीना पर भाकुड़ा के पास एक व्यक्ति ने हमला कर दिया. खुद को कथित रूप से भाजपा उपाध्यक्ष बता रहे व्यक्ति ने विधायक की नाक पर मुक्का मार दिया, जिससे वह बेहोश हो गए. कहा जा रहा है कि इस दौरान पथराव भी किया गया. विधायक को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया. फिलहाल मामले में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है.

विधायक जीना ने गुरुवार को दिन में देघाट क्षेत्र में भैड़गांव और भरसोली में दो सड़कों का उद्घाटन किया. शाम तीन बजे भरसोली में दिन की रामलीला का उद्घाटन किया.

शाम साढ़े चार बजे विधायक काफिले के साथ भाकुड़ा पहुंचे. यहां पर खुद को कथित रूप से भाजपा उपाध्यक्ष बता रहे व्यक्ति ने चार-पांच लोगों के साथ उनकी कार रोक दी और उनसे उलझ पड़ा. 

उसने गाड़ी में बैठे विधायक की नाक पर मुक्का मारा, जिससे कुछ देर के लिए विधायक बेहोश हो गए. मुक्का मारने वाले व्यक्ति को लोगों ने पकड़ कर मौके पर पहुंचे तहसीलदार के हवाले कर दिया.

उसके दूसरे साथी भाग गए. विधायक को उपचार के लिए अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र स्याल्दे में भर्ती कराया गया. सूचना के बाद एसडीएम शिप्रा जोशी भी अस्पताल पहुंचीं.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नौकरशाही के पेच कसने में जुटे हुए हैं, लेकिन नौकरशाही है कि अपने रवैये से बाज नहीं आ रही. जनता का फोन उठाने की अफसरों को सख्त ताकीद है इसके बावजूद गुरुवार शाम सत्ताधारी पार्टी के विधायक पर हमला होने के बाद इस संबंध में रात को जानकारी के लिए फोन करने पर न एसडीएम ने फोन उठाया और न ही डीएम ने.

एसएसपी ने राजस्व क्षेत्र की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया. और तो और कुमाऊं कमिश्नर ने भी फोन नहीं उठाया. ऐसी स्थिति में कहीं आपदा आ जाए तो इन अधिकारियों से आपदा प्रबंधन की कितनी उम्मीद की जाए, विचारणीय है. 

मुख्य समाचार

सीबीएसई इस दिन जारी कर सकता है 10वीं और 12वीं का परिणाम

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 2025 के लिए कक्षा...

विज्ञापन

Topics

More

    सीबीएसई इस दिन जारी कर सकता है 10वीं और 12वीं का परिणाम

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 2025 के लिए कक्षा...

    ओडिशा के KIIT में नेपाली छात्रा की संदिग्ध मौत, दो महीने में दूसरा ऐसा मामला

    ओडिशा के भुवनेश्वर स्थित कालींग इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी...

    Related Articles