Home कुमाऊं अल्‍मोड़ा अल्मोड़ा: सल्ट विधायक महेश जीना पर भाकुड़ा के पास हमला, अस्पताल में...

अल्मोड़ा: सल्ट विधायक महेश जीना पर भाकुड़ा के पास हमला, अस्पताल में भर्ती

0
अल्मोड़ा की सल्ट विधानसभा के उपचुनाव में महेश जीना होंगे भाजपा के प्रत्याशी
महेश जीना

अल्मोड़ा| भाजपा के सल्ट विधायक महेश जीना पर भाकुड़ा के पास एक व्यक्ति ने हमला कर दिया. खुद को कथित रूप से भाजपा उपाध्यक्ष बता रहे व्यक्ति ने विधायक की नाक पर मुक्का मार दिया, जिससे वह बेहोश हो गए. कहा जा रहा है कि इस दौरान पथराव भी किया गया. विधायक को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया. फिलहाल मामले में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है.

विधायक जीना ने गुरुवार को दिन में देघाट क्षेत्र में भैड़गांव और भरसोली में दो सड़कों का उद्घाटन किया. शाम तीन बजे भरसोली में दिन की रामलीला का उद्घाटन किया.

शाम साढ़े चार बजे विधायक काफिले के साथ भाकुड़ा पहुंचे. यहां पर खुद को कथित रूप से भाजपा उपाध्यक्ष बता रहे व्यक्ति ने चार-पांच लोगों के साथ उनकी कार रोक दी और उनसे उलझ पड़ा. 

उसने गाड़ी में बैठे विधायक की नाक पर मुक्का मारा, जिससे कुछ देर के लिए विधायक बेहोश हो गए. मुक्का मारने वाले व्यक्ति को लोगों ने पकड़ कर मौके पर पहुंचे तहसीलदार के हवाले कर दिया.

उसके दूसरे साथी भाग गए. विधायक को उपचार के लिए अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र स्याल्दे में भर्ती कराया गया. सूचना के बाद एसडीएम शिप्रा जोशी भी अस्पताल पहुंचीं.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नौकरशाही के पेच कसने में जुटे हुए हैं, लेकिन नौकरशाही है कि अपने रवैये से बाज नहीं आ रही. जनता का फोन उठाने की अफसरों को सख्त ताकीद है इसके बावजूद गुरुवार शाम सत्ताधारी पार्टी के विधायक पर हमला होने के बाद इस संबंध में रात को जानकारी के लिए फोन करने पर न एसडीएम ने फोन उठाया और न ही डीएम ने.

एसएसपी ने राजस्व क्षेत्र की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया. और तो और कुमाऊं कमिश्नर ने भी फोन नहीं उठाया. ऐसी स्थिति में कहीं आपदा आ जाए तो इन अधिकारियों से आपदा प्रबंधन की कितनी उम्मीद की जाए, विचारणीय है. 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version