Home ताजा हलचल सपा ने खत्म किया सस्पेंस, यूपी चुनाव के लिए 159 प्रत्याशियों की...

सपा ने खत्म किया सस्पेंस, यूपी चुनाव के लिए 159 प्रत्याशियों की जारी की लिस्ट

0

समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर आखिरकार सोमवार शाम को अपने दूसरे और तीसरे चरण के प्रत्याशियों के नामों का एलान कर दिया है. पिछले कई दिनों से सपा के प्रत्याशियों को लेकर भाजपा निशाना साध रही थी. आखिरकार अखिलेश यादव ने अपने 159 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है.

समाजवादी पार्टी की ओर से जारी की गई लिस्ट में सपा सुप्रीमो अखिलेश सिंह यादव मैनपुरी की करहल सीट से चुनाव लड़ेंगे. वहीं, आजम खान को रामपुर से और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान को स्वार सीट से टिकट दी गई है. आजम खान जेल से ही चुनाव लड़ेंगे.

सपा ने सूची में 30 मुस्लिमों और 12 यादवों को उम्मीदवार बनाया है. उत्तर प्रदेश में चुनाव के लिए कैराना विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी (सपा) और राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के गठबंधन प्रत्याशी के तौर पर नाहिद हसन के नामांकन को लेकर चल रहीं अटकलों पर विराम लगाते हुए कैराना विधायक नाहिद हसन का नामांकन सपा के उम्मीदवार के रूप में मंजूर कर लिया गया है.

नाहिद हसन के जेल जाने के बाद उनकी बहन इकरा हसन के चुनाव लड़ने की चर्चाएं लगातार चल रही थी. सोमवार को सभी अटकलों पर विराम लग गया. कैराना विधानसभा क्षेत्र से नाहिद हसन ही समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के संयुक्त उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे.

समाजवादी पार्टी की ओर से जारी की गई लिस्ट में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेई ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि सपा ने कई दागी उम्मीदवारों को प्रत्याशी बनाया है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version