Home ताजा हलचल संजय राउत बोले- फारूक अब्दुल्ला चाहें तो पाकिस्तान जा सकते हैं और...

संजय राउत बोले- फारूक अब्दुल्ला चाहें तो पाकिस्तान जा सकते हैं और वहां 370 लागू कर सकते हैं

0
शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत

नई दिल्ली| शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर हमें पाक चले जाना होता तो हम 1947 में ही चले जाते.

फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि वो जम्मू-कश्मीर का पुराना दर्जा बहाल होने तक नहीं मरेंगे. फारूख के इस बयान को लेकर संजय राउत ने कहा कि फारूक अब्दुल्ला चाहें तो पाकिस्तान जा सकते हैं और वहां आर्टिकल 370 लागू कर सकते हैं.

मीडिया से बात करते हुए संजय राउत ने कहा, ‘यदि फारूक अब्दुल्ला चाहते हैं तो वह पाकिस्तान जा सकते हैं और वहां अनुच्छेद 370 को लागू कर सकते हैं. भारत में अनुच्छेद 370 और 35 ए के लिए कोई स्थान नहीं है.

‘पिछले हफ्ते ही राउत ने फारूक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती को लेकर बयान देते हुए कहा था, ‘चाहे फारूक अब्दुल्ला हों या महबूबा मुफ्ती, अगर कोई भारत के संविधान को चुनौती देने के लिए चीन की मदद लेने की बात करता है, तो उन्हें 10 साल के लिए जेल भेजा जाना चाहिए.’

बिहार चुनाव को लेकर नीतीश कुमार द्वारा दिए गए ‘यह मेरा अंतिम चुनाव है’ के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए संजय राउत ने कहा, ‘नीतीश जी बहुत बड़े नेता हैं.

वो अपनी पारी खेल चुके हैं. अगर कोई नेता कहता है कि ये मेरा आखिरी चुनाव है तो उन्हें सम्मान के साथ विदाई देनी चाहिए. बिहार की जनता इस विदाई के मौके का इंतज़ार कर रही थी. इस चुनाव में जनता उनको रिटायर कर देगी.’

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version