Home उत्‍तराखंड चमोली में आपदा से वैज्ञानिक भी हैरान, ठंड में पहली बार टूटा...

चमोली में आपदा से वैज्ञानिक भी हैरान, ठंड में पहली बार टूटा कोई ग्लेशियर

0
फोटो साभार-ANI

वैज्ञानिक भी उत्तराखंड के चमोली में आपदा से हैरान हैं. चमोली जिले में बाढ़ आने से ऋषि गंगा और तपोवन हाइड्रो प्रोजेक्ट पूरी तरह से ध्वस्त हो गए हैं. कई लोगों के मलबे में दबने की सूचना हे. वहीं, वैज्ञानिकों का कहना है कि ठंड में इस तरह की घटना होना हैरतअंगेज है.

वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन ज्योलॉजी के वैज्ञानिक डॉ अमित कुमार का दावा है कि , पहली बार कोई ग्लेशियर ठंड में टूटा है. यह हैरतअंगेज है. हालांकि अभी ग्लेशियर फटने की सही वजह स्पष्ट नहीं है. लेकिन हो सकता है कि जमीन के नीचे कटाव कारण ऐसा हुआ हो.

ग्लेशियर फटने से धौली नदी में बाढ़ आ गई है. इसके बाद ऋषि गंगा और तपोवन हाइड्रो प्रोजेक्ट ध्वस्त होने से नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है. चमोली से लेकर ऋषिकेश और हरिद्वार में अलर्ट जारी किया गया है. 

चमोली और हरिद्वार में नदी किनारे रहने वाले लोगों को वहां से हटाने के निर्देश दिए गए हैं. टीएचडीसी ने नदी में पानी का बहाव कम करने के लिए टिहरी बांध से पानी छोडना भी बंद कर दिया है. 

जानकारी के अनुसार, आईटीबीपी की दो टीमें मौके पर पहुंचीं हैं. एनडीआरएफ की तीन टीमों को देहरादून से रवाना किया गया है और तीन अतिरिक्त टीमें शाम तक वायुसेना के हेलीकॉप्टर की मदद से वहां पहुंचेंगी. एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन पहले से ही मौके पर मौजूद है.

वहीं, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा, अगर आप प्रभावित क्षेत्र में फंसे हैं, आपको किसी तरह की मदद की जरूरत है तो कृपया आपदा परिचालन केंद्र के नंबर 1070 या 9557444486 पर संपर्क करें. कृपया घटना के बारे में पुराने वीडियो से अफवाह न फैलाएं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version