Home ताजा हलचल इस तारीख को होगा पासवान के निधन से खाली राज्यसभा सीट पर...

इस तारीख को होगा पासवान के निधन से खाली राज्यसभा सीट पर चुनाव, आयोग ने किया ऐलान

0
रामविलास पासवान

नई दिल्ली| शुक्रवार को निर्वाचन आयोग बताया कि लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) नेता रामविलास पासवान के निधन के कारण रिक्त हुई राज्यसभा सीट के लिए उपचुनाव 14 दिसंबर को होगा.

बिहार से ऊपरी सदन के सदस्य के तौर पर पासवान का कार्यकाल अप्रैल 2024 तक था.

पासवान का आठ अक्टूबर को निधन हो गया. उपचुनाव के लिए अधिसूचना 26 नवंबर को जारी होगी और मतदान 14 दिसंबर को होगा.

निर्धारित प्रावधानों के मुताबिक मतगणना 14 दिसंबर की शाम में होगी. पासवान पिछले साल राज्यसभा उपचुनाव जीते थे. राजग के घटक भाजपा ने लोक जनशक्ति पार्टी के नेता को इस सीट की पेशकश की थी.

केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद के 2019 के लोकसभा चुनाव जीतने और उनके निचले सदन में जाने के बाद यह सीट रिक्त हुई थी. राज्यसभा में पासवान लोजपा के इकलौते सदस्य थे.

बता दें कि रामविलास पासवान बिहार की लोक जन शक्ति पार्टी के प्रमुख थे. 32 सालों में अब तक वो 11 चुनाव लड़ चुके थे और 9 चुनाव जीत चुके थे.

रामविलास पासवान 6 बार केंद्रीय मंत्री रह चुके थे. 16वीं लोकसभा में वो बिहार के हाजीपुर लोकसभा सीट से सांसद थे.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version