Home करियर भारतीय सौर ऊर्जा निगम ने कई पदों पर भर्ती के...

भारतीय सौर ऊर्जा निगम ने कई पदों पर भर्ती के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, जल्द करें आवेदन

0
सांकेतिक फोटो

भारतीय सौर ऊर्जा निगम ने सुपरवाइजर और लेखाकार सहित कई पदों पर वैकेंसी के लिए विज्ञप्ति जारी किया है. इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निगम की अधिकारिक वेबसाइट seci.co.in पर विजिट कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आपको बता दें कि जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 26 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएंगी.

आवेदन से पहले पढ़ें आधिकारिक नोटिफिकेशन

इन सभी पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निगम की ओर से जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़कर ही आवेदन करें. ध्यान रखें कि नियमानुसार किया गया आवेदन ही मान्य होगा. आनलाइन आवेदन पत्र में किसी भी तरह की गलती या फिर कमी होने पर उसे रद्द भी किया जा सकता है.

इन पदों पर होगी भर्तियां
मैनेजर (बिजनेस डेवलपमेंट) – 1 पद
सीनियर ऑफिसर (P&A) – 2 पद
सीनियर इंजीनियर (IT) – 1 पद
सीनियर अकाउंट ऑफिसर – 2 पद
सचिवालय अधिकारी – 1 पद
सुपरवाइजर (P&A) – 2 पद
जूनियर प्रोग्रामर – 1 पद
जूनियर अकाउंटेंट – 3 पद
सुपरवाइजर (सौर / विद्युत प्रणाली) – 13 पद

महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 10 फरवरी 2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 9 मार्च 2021

अधिकारिक वेबसाइट
seci.co.in

शैक्षणिक योग्यता
-मैनेजर (बिजनेस डेवलपमेंट) और सीनियर ऑफिसर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीए या दो वर्षीय पीजीडीबीएम की डिग्री होनी चाहिए.
-सीनियर अकाउंट ऑफिसर पद के लिए अभ्यर्थी के पास सीए या एमबीए की डिग्री अनिवार्य है.
-सचिवालय अधिकारी पद के लिए अभ्यर्थी का एसीएस सदस्य होना चाहिए.
-जूनियर प्रोग्रामर पद के लिए कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा होना अनिवार्य है.

आयु सीमा

मैनेजर (Business Development) के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए. शेष पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष है. गौरतलब है कि ओबीसी उम्मीदवार को अधिकतम उम्र सीमा में तीन साल और एसटी/ एससी अभ्यर्थियों को पांच वर्ष की छूट दी गई है.

साभार-जी न्यूज़

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version