Home ताजा हलचल केरल-गोवा में दिखा चक्रवात ‘टाउते’ का असर, अन्य राज्य अलर्ट पर-पढ़ें 10...

केरल-गोवा में दिखा चक्रवात ‘टाउते’ का असर, अन्य राज्य अलर्ट पर-पढ़ें 10 बड़े अपडेट्स

0
फोटो साभार -ANI

देश के कुछ राज्यों में चक्रवात ‘टाउते’ का असर देखा जा रहा है. इसके चलते कई जगह भारी बारिश हो रही है और उससे काफी नुकसान भी हो रहा है. इसकी वजह से गोवा के कई हिस्सों में रविवार को तेज हवाएं चलीं तथा भारी बारिश हुई, जिस वजह से बिजली के खंभे उखड़ गए और कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति बाधित हुई. ये गुजरात की ओर बढ़ा रहा है. आईएमडी ने कहा कि उसने गुजरात तथा दमन एवं दीव के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

यहां पढ़ें इससे जुड़े बड़े अपडेट्स:
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार च्रकवात तौकते काफी भीषण चक्रवाती तूफान में परिवर्तित हो गया है और 17 मई की शाम तक गुजरात के तट तक इसके पहुंचने की संभावना है और 18 मई की सुबह यह पोरबंदर और भावनगर जिले के महुआ के बीच से गुजरेगा.

चक्रवात तौकते कर्नाटक के तटीय और मलनाड जिले के आसपास कहर बरपा रहा है. अधिकारियों ने रविवार को बताया कि राज्य में अभी तक इस चक्रवात के कारण चार लोगों की मौत हुई है. कर्नाटक राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा रविवार सुबह जारी स्थिति रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण कन्नड़, उडुपी, उत्तर कन्नड़, कोडागु, शिवमोगा, चिकमंगलुरू और हासन जिलों के 73 गांव और 17 तालुका चक्रवात से अभी तक प्रभावित हुए हैं. तिहत्तर प्रभावित गांवों में 28 गांव उडुपी जिले के हैं. अभी तक 318 लोगों को सुरक्षित बचाया गया है और 11 राहत शिविरों में 298 लोगों को रखा गया है. 112 घर, 139 खंभे, 22 ट्रांसफॉर्मर, चार हेक्टेयर बागान को क्षति हुई है.

मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा, ‘चक्रवात तौकते ने गोवा को पार कर लिया है और यह अब रत्नागिरी के पास है. हम स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. यह चक्रवात एक बड़ी समस्या खड़ी कर सकता है. लाइफगार्ड सहित हमारी टीमें समुद्र के पास तैनात हैं. हमने सभी बड़े पेड़ों को काट दिया है और पुलिस गश्त कर रही है.’

केरल के तिरुवनंतपुरम के एक तटीय गांव वलियाथुरा में समुद्र में उठीं लहरों और उच्च ज्वार की लहरों ने कई घरों को नुकसान पहुंचाया है/नष्ट कर दिया है.
चक्रवात ताऊ-ते केरल तट पर पहुंच गया है. इसके कारण केरल में भारी बारिश हो रही है और तेज हवा चल रही है. तटीय क्षेत्रों समुद्र की स्थिति बहुत ही खराब है. पूरे राज्य से बड़े पैमाने पर नुकसान की खबर है. इसके चलते हजारों लोगों को राहत शिविरों में भेजा गया है.

गृहमंत्री अमित शाह ने चक्रवात तौकते से उत्‍पन्‍न स्थिति से निपटने के लिए राज्‍यों, केंद्र शासित प्रदेशों, केंद्रीय मंत्रालयों और संबंधित एजेंसियों की तैयारियों की समीक्षा की. उन्‍होंने इसके लिए आज गुजरात, महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्रियों तथा दमन, दीव और दादरा नागर हवेली के प्रशासकों के साथ समीक्षा बैठक की अध्‍यक्षता की. गृह मंत्रालय ने इन सभी तटीय राज्‍यों के लिए राज्‍य आपदा मोचन कोष की पहली अग्रिम किस्‍त जारी कर दी है. राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल-एनडीआरएफ ने छह राज्‍यों में नौकाओं, ट्री-कटर, टेलीकॉम उपकरण से लैस 42 दल पहले ही तैयार कर दिए हैं. 26 दल रिजर्व में रखे गए हैं.

भारतीय वायुसेना, नौसेना और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) चक्रवात तौकाते से निपटने की तैयारी कर रहे हैं.
आईएमडी ने कहा है कि सोमवार को मुंबई में अलग-अलग जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. मुंबई के लिए ऑरेंज अलर्ट और महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है.
राज्य में मौजूदा मौसम की स्थिति के कारण सभी एयरलाइनों ने गोवा के लिए आज के लिए अपनी उड़ानों को रद्द कर दिया है.
राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) ने उन राज्यों में 79 टीमों को तैनात किया है जिनके चक्रवात तौकते के प्रभाव में होने की संभावना है. 22 अतिरिक्त टीमों को भी तैयार रखा जा रहा है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version