Home Featured Covid19: दो दिन की राहत के बाद बढ़े कोरोना संक्रमित, 24 घंटे में आए 37,593 मामले- 648 की मौत

Covid19: दो दिन की राहत के बाद बढ़े कोरोना संक्रमित, 24 घंटे में आए 37,593 मामले- 648 की मौत

0
Covid19: दो दिन की राहत के बाद बढ़े कोरोना संक्रमित, 24 घंटे में आए 37,593 मामले- 648 की मौत
सांकेतिक फोटो

दो दिन की राहत के बाद देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या एक बार फिर बढ़ गई है. कोरोना के मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है.

वैज्ञानिकों ने अनुमान लगाया है कि सितंबर और अक्‍टूबर तक देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ सकती है.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 37 हजार 593 नए केस सामने आए, जबकि 648 मरीजों की मौत हो गई. कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 3 करोड़ 25 लाख 12 हजार 366 हो गई है.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 3 लाख 22 हजार 327 एक्टिव केस हैं, जबकि 3 करोड़ 17 लाख 54 हजार 281 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.

वहीं अब तक कोरोना से 4 लाख 35 हजार 758 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में अब तक 59,55,04,593 लोगों को वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 61,90,930 लोगों को कोरोना वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here