जम्मू-कश्मीर: सोनमर्ग में हिमस्खलन, जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं

रविवार को जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में सेना के काफिले की जमीन के पास हिमस्खलन हुआ. यह जानकारी आपदा प्रबंधन विभाग ने दी है. सोनमर्ग में अधिकारियों के अनुसार इस हिमस्खलन में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है.

हालांकि अभी यह पता नहीं लग सका है कि हिमस्खलन कितने बड़े स्तर पर हुआ है. अधिकारियों की ओर से अधिक जानकारी के लिए प्रतीक्षा की जा रही है.

इससे पहले शनिवार रात भारी बारिश के बाद रामबन-रामसू स्ट्रेच में आए भूस्खलन के चलते जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात को रोक दिया गया था. संबंधित अधिकारियों ने बताया था कि बारिश पूरी तरह से रुकने पर राजमार्ग पर बहाली का काम फिर से शुरू हो जाएगा. बारिश रुकते ही भूस्खलन मलबे को हटाने का काम शुरू कर दिया जाएगा.

वहीं, 11,650 फीट की ऊंचाई पर स्थित जोजिला पास 59 दिनों बाद रविवार को खुल गया. यह जम्मू कश्मीर से लद्दाख को जोड़ता है. यह पास आमतौर पर हर साल नवंबर के मध्य से बंद कर दिया जाता है. सर्दियों की शुरुआत में बर्फ जमने के बाद यह पास यातायात के लिए बंद कर दिया जाता है. बंद होने के बाद इस पास को मार्च महीने के दूसरे हफ्ते तक खोला जाता है.

जोजीला में कनेक्टिविटी 15 फरवरी 2021 को स्थापित की गई थी और इसके बाद कैरिजवे में सुधार किया गया था. यह पास आधिकारिक तौर पर 28 फरवरी यानी आज श्रीनगर से लेह तक सेना के वाहनों के ट्रायल काफिले और सिविल वाहनों की आवाजाही के साथ खोला गया.

मुख्य समाचार

​अटारी-वाघा सीमा पूरी तरह बंद: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर

पहल्गाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकवादी हमले...

छत्तीसगढ़: एनएसएस कैम्प में छात्रों को नमाज पढ़ने पर प्रोफेसर गिरफ्तार, विवाद गहरा!

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय...

विज्ञापन

Topics

More

    छत्तीसगढ़: एनएसएस कैम्प में छात्रों को नमाज पढ़ने पर प्रोफेसर गिरफ्तार, विवाद गहरा!

    छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय...

    Related Articles