Ind vs SA-3rdODI: साउथ अफ्रीका ने किया टीम इंडिया सूपड़ा साफ, केपटाउन में नहीं बची साख

टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और आखिर वनडे मैच में भी शिकस्त का सामना करना पड़ा. दक्षिण अफ्रीका ने केपटाउन में खेले अंतिम मैच में 4 रन से जीत दर्ज की. टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने जहां 1-2 से गंवाई वहीं तीन मैचों की वनडे सीरीज में मेहमान टीम का सूपड़ा साफ गया. टीम इंडिया रविवार को तीसरे वनडे में साथ बचाने उतरी थी और उसने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. दक्षिण अफ्रीका ने 49.5 ओवर में 287 रन बनाए, जिसके जवाब में टीम इंडिया की पारी 49.2 ओवर में ही सिमट गई. टीम इंडिया के लिए सर्वाधिक रन विराट कोहली (84 गेंदों में 65) ने बनाए.

पहले बल्‍लेबाजी के लिए आमंत्रित दक्षिण अफ्रीका की शुरूआत दीपक चाहर ने बिगाड़ी. चाहर ने तीसरे ओवर में जानेमन मलान (1) को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच आउट कराया. जल्‍द ही कप्‍तान टेंबा बावुमा (8) रनआउट हो गए. इसके बाद एडेन मार्करम (15) भी कुछ खास नहीं कर सके और चाहर की गेंद पर डीप स्‍क्‍वायर लेग में रुतुराज गायकवाड़ को कैच थमा बैठे. दक्षिण अफ्रीका ने अपने शीर्ष तीन विकेट 70 रन के स्‍कोर पर गंवा दिए थे. यहां से क्विंटन डी कॉक (124) और रासी वान डर डुसैन (52) ने मोर्चा संभाला और चौथे विकेट के लिए 144 रन की शतकीय साझेदारी की.

इस दौरान क्विंटन डी कॉक ने रन गति में कमी नहीं आने दी और टीम इंडिया के खिलाफ वनडे में छठा शतक जमाया, जो उनके वनडे करियर का 17वां शतक रहा. यह शतक रिकॉर्ड से भरा रहा. कॉक टीम इंडिया टीम इंडिया के खिलाफ वनडे सर्वाधिक शतक जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. वह अब तक 6 सेंचुरी जमा चुके हैं.

उनके अलावा दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज एबी डिविलियर्सन, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज रिकी पोंटिंग और श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा ने भी इतने ही सैकड़े बनाए हैं. वहीं, श्रीलंका के पूर्व ओपनर सनथ जयसूर्या लिस्ट में पहले नंबर पर हैं, जिन्होंने टीम इंडिया के विरुद्ध 7 वनडे शतक ठोके हैं.

कॉक एक विपक्षी टीम के खिलाफ सबसे कम पारियों में छह वनडे शतक जमाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. डिकॉक ने भारतीय टीम के खिलाफ 16 पारियों में यह आंकड़ा छुआ. दूसरी ओर, वीरेंद्र सहवाग ने न्यूजीलैंड के सामने 23, आरोन फिंच ने इंग्लैंड के विरुद्ध 23 और सईद अनवर ने श्रीलंका के खिलाफ 26 पारियों में ऐसा किया. इसके अलावा भी डी कॉक ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. बहरहाल, जसप्रीत बुमराह ने डी कॉक को शिखर धवन के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा.

जब डी कॉक और डुसैन क्रीज पर थे तो लग रहा था कि साउथ अफ्रीका 330 रन का स्‍कोर पार कर लेगा. मगर बुमराह के कॉक को आउट करते ही कहानी बदल गई. भारतीय गेंदबाजों ने जबर्दस्‍त वापसी की और मेजबान टीम को जल्‍दी-जल्‍दी झटके दिए. चहल ने डुसैन को अय्यर के हाथों आउट करवाया. फिर एंडिल फहलुकवायो (4) रनआउट हुए. फिर ड्वेन प्रीटोरियस (20) और डेविड मिलर (39) तेजी से रन नहीं बना सके और दक्षिण अफ्रीका ने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए. इसका नतीज यह रहा कि पारी समाप्‍त होने के एक गेंद पहले प्रोटियाज टीम 287 रन पर ऑलआउट हुई. टीम इंडिया की तरफ से प्रसिद्ध कृष्‍णा ने तीन जबकि दीपक चाहर और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट लिए. युजवेंद्र चहल के खाते में एक सफलता आई.

Related Articles

Latest Articles

बीजेपी में शामिल हुए यूट्यूबर मनीष कश्यप, बताई पार्टी में शामिल होने की वजह

0
बिहार में लोकसभा चुनाव के बीच यूट्यूबर मनीष कश्यप एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. मनीष कश्यप आज (25 अप्रैल) बीजेपी में...

पटना जंक्शन के पास होटल में लगी आग, मचा हड़कंप, फंसे लोगों को क्रेन...

0
राजधानी पटना में जंक्शन के ठीक सामने एक बहुमंजिला इमारात आग की चपेट में आ गई. यह एक बड़ा होटल है. गुरुवार की सुबह...

राजस्थान: जैसलमेर में भारतीय वायुसेना का टोही विमान क्रेश

0
राजस्थान के जैसलमेर से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पर भारतीय वायुसेना के विमान के क्रैश होने का मामला सामने आया है....

संजय दत्त के बाद तमन्ना भाटिया मुश्किल में, महाराष्ट्र साइबर शाखा ने भेजा...

0
अवैध आईपीएल मैच स्ट्रीमिंग मामले में बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त के बाद साउथ एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया का नाम सामने आया है. मामले के संबंध...

झारखंड में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद अलर्ट जारी, इस इलाकों में मुर्गियों...

0
झारखंड पर बर्ड फ्लू का खतरा मंडरा रहा है. रांची में एक सरकारी पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू, जिसे एवियन फ्लू भी कहा जाता...

IPL 2024 DC vs GT: राशिख और कुलदीप की शानदार गेंदबाजी, रोमांचक मैच में...

0
दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2024 में अपनी चौथी जीत हासिल कर ली है. अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच में दिल्ली ने आखिरी...

राशिफल 25-04-2024: आज इन राशियों का भाग्य चमकाएंगे विष्णु भगवान

0
मेष- आज का दिन कुछ अजीब पलों को जन्म दे सकता है, जहां लोग ऐसी बातें कह सकते हैं जो बिल्कुल सही नहीं लगेंगी....

25 अप्रैल 2024 पंचांग: जानें आज का शुभ मुहूर्त, कैलेंडर-व्रत और त्यौहार

0
आपके लिए आज का दिन शुभ हो. अगर आज के दिन यानी 25 अप्रैल 2024 को कार लेनी हो, स्कूटर लेनी हो, दुकान का...

हाथरस से भाजपा सांसद राजवीर दिलेर का हार्ट अटैक से निधन, 7 मई को...

0
हाथरस लोकसभा सीट से भाजपा सांसद राजवीर दिलेर का हार्ट अटैक से निधन हो गया. सांसद राजवीर को जब अटैक आया तो आनन फानन...

अल्मोड़ा: रानीखेत में अनियंत्रित ट्रक खाई में गिरा, एक की मौत-एक घायल

0
रानीखेत| अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में बुधवार सुबह एक ट्रक अनियंत्रित खाई में जा गिरा. जिससे ट्रक के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में...