Home ताजा हलचल देश में एक दिन में फिर मिले करीब 70 हजार नए कोरोना...

देश में एक दिन में फिर मिले करीब 70 हजार नए कोरोना केस, 945 मरीज़ों की मौत

0
सांकेतिक फोटो


देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का ग्राफ तेजी से ऊपर जा रहा है. कोरोना के नए मरीजों की संख्या हर दिन 70 हजार के करीब पहुंचने लगी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 69 हजार 878 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान कोरोना संक्रमण के चलते 945 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के नए केस के बाद देश में संक्रमित मरीजों की संख्या 29 लाख 75 हजार 701 हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अभी कोरोना के 6 लाख 97 हजार 330 एक्टिव केस हैं जबकि कोरोना संक्रमण के चलते 55 हजार 794 मरीजों की जान जा चुकी है. वहीं, राहत की बात ये है कि अब तक 22 लाख 22 हजार 577 लोग रिकवर हो चुके हैं. बता दें कि पहली बार 24 घंटे में 10 लाख से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच की गई है. कोरोना से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित दिख रहा है. यहां पर हर दिन कोरोना के रिकॉर्ड केस देखने को मिल रहे हैं.

महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 14,161 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 6,57,450 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 339 मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 21,698 हो गई है. इस बीच 11,749 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है. इसके साथ ही स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 4,70,873 हो गई है.

दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,250 नए मामले सामने आने के बाद शहर में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,58,604 हो गई है. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में इस घातक वायरस के कारण 13 मरीजों की मौत होने के साथ ही यहां अब तक संक्रमण से 4,270 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं, बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 1,215 नए मामले सामने आए थे जबकि 22 मरीजों की मौत हुई थी. दिल्ली में 23 जून को एक ही दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 3,947 मामले सामने आए थे.

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटों के दौरान 14 और लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या शुक्रवार को 588 हो गई, वहीं अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढकर 1,17,671 हो गई है.स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से सारण में छह, बेगूसराय में चार, गया में दो तथा खगडिया एवं मधुबनी जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से शुक्रवार को 12 और मरीजों की मौत होने से जिससे राज्य में मरने वालों की कुल संख्या 933 हो गई है. इसके साथ ही 1335 नए मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 67954 हो गई, जिनमें से 14525 रोगी उपचाराधीन हैं. शुक्रवार रात साढ़े आठ बजे तक राज्य में 12 और संक्रमितों को मौत हुई, जिनमें जयपुर में तीन, टोंक में दो, भरतपुर, बीकानेर, जालौर, नागौर, राजसमंद, सीकर और उदयपुर में एक एक संक्रमित मरीजों की मौत हो गई.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version