सीएम धामी ने कहा, उद्योगों को बेहतर माहौल देने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध

शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास स्थित कैम्प कार्यालय सभागार में उत्तराखण्ड में औद्योगिक विकास योजना-2017 के स्वीकृत 23 दावों के लाभार्थियों को 35 करोड़ का उपादान वितरित किया. औद्योगिक विकास योजना भारत सरकार के उद्योग संवर्द्धन एवं आन्तरिक व्यापार विभाग द्वारा उत्तराखण्ड एवं हिमाचल प्रदेश के लिये 01 अप्रैल, 2017 से 31 मार्च, 2022 की अवधि तक लागू की गई है. इस योजना में प्लाण्ट एवं मशीनरी में किये कुल पूंजी निवेश के 30 प्रतिशत अधिकतम रू0 05 करोड़ तक का उपादान भारत सरकार से देय है. इसी प्रकार 05 वर्षों हेतु इकाईयों के प्लाण्ट एवं मशीनरी के इनस्योरेंस प्रीमियम की शतप्रतिशत प्रतिपूर्ति भी देय है.

इस योजना में दिनांक 13-08-2021 तक 725 इकाईयों द्वारा पंजीकरण किया गया है, जिसमें कुल पूंजी निवेश रू० 8000 करोड़ तथा इससे लगभग 60,000 लोगों को रोजगार प्राप्त होगा. इनमें 355 नई इकाईया स्थापित होंगी, जबकि 370 इकाईयों द्वारा अपने विद्यमान क्षमता में विस्तारीकरण किया जा रहा है. इन इकाइयों में 629 इकाईयां विनिर्माण क्षेत्र में जबकि 96 इकाईया सेवा में स्थापित हो रही है.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मिशन आत्म निर्भर भारत को सफल बनाने के लिये उद्योगों को बेहतर वातावरण एवं सहूलियते दिये जाने का यह प्रयास है. उन्होंने कहा कि विकास के लिये पूंजी निवेश जरूरी है. उद्योगों का संवर्धन एवं संरक्षण हमारा उद्देश्य है. उन्होंने उद्यमियों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि सरकार आपके साथ है. सरकार सबकी साझेदार के रूप में कार्य कर रही है.

उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी द्वारा उत्तराखण्ड को दिये गये औद्योगिक पैकेज के कारण प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में उद्योगों की बड़ी संख्या में स्थापना हुई, आगे भी प्रदेश में देश विदेश के उद्यमी आये इसके लिये अनुकूल वातावरण का सृजन किया गया है. बाहर से आने वाले उद्यमियों को प्रदेश में आने के लिये यहां के उद्यमियों को आगे आना होगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं के समाधान के निर्देश दिये गये हैं. वे स्वयं भी विभिन्न उद्योग प्रतिनिधियों एवं संगठनों से वार्ता करेंगे. कोरोना महामारी का वैश्विक प्रभाव सभी क्षेत्रों में पड़ा है हम सब आपसी समन्वय एवं सहयोग से इस चुनौती का सामना करने में सफल होंगे, इसकी उन्होंने उम्मीद जताई.

उन्होंने कहा कि उद्योग व्यापार से सम्बन्धित जितनी भी नीतियां प्रदेश में बनायी गयी हैं उन्हें और सुगम एवं लचीला बनाया जायेगा ताकि उद्यमियों एवं व्यापारियों को बेहतर सुविधा मिल सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि अर्थनीति अच्छी होगी तो देश प्रदेश का बेहतर विकास होगा. राज्य में अवस्थापना सुविधाओं के विकास सड़कों के निर्माण से सुविधायें बढ़ेंगी तथा उद्यमियों को सुविधा होगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मार्गदर्शन मिलता रहता है. जनपद उधम सिंह नगर एवं हरिद्वार के विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित उद्योगों के सुविधा के लिये अनेक बाईपास सड़कों का निर्माण के लिये केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने 32 हजार करोड़ की धनराशि प्रदान करने की सहमति प्रदान की है.

दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस वे के तहत बनने वाले एलिवेटेड रोड के लिये 12 हजार करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है. रेल सुविधाओं का विकास किया जा रहा है. हवाई सेवाओं का भी विस्तार किया जा रहा है. हमारा उदेश्य उद्यमियों के साथ ही राज्यवासियों को बेहतर सुविधाये प्रदान करना अच्छे वातावरण से ही विकास की राह प्रशस्त होगी. उन्होंने सभी से इनमें सहयोगी बनने की अपेक्षा भी की है.

इस अवसर पर महानिदेशक उद्योग रोहित मीणा, निदेशक उद्योग सुधीर नौटियाल, उपनिदेशक अनुपम द्विवेदी, औद्योगिक संगठनों से पंकज गुप्ता, विश्वास डाबर, हरेन्द्र गर्ग, महेश शर्मा सहित उपादान प्राप्त करने वाले 23 उद्योगों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Latest Articles

बिहार में पुलों का भरभराकर गिरने का सिलसिला जारी, अब अररिया में धड़ाम से...

0
बिहार में पुलों का भरभराकर गिरने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. एक बार फिर से मंगलवार को प्रदेश के...

हरियाणा से कांग्रेस को बड़ा झटका, किरण और श्रुति चौधरी ने दिया इस्तीफा, बीजेपी...

0
हरियाणा से कांग्रेस विधायक किरण चौधरी और पूर्व सांसद श्रुति चौधरी बुधवार को सुबह बीजेपी में शामिल होंगीं. दोनों ने मंगलवार को कांग्रेस की...

इंडिया गठबंधन में फिर तकरार! उपचुनाव में कांग्रेस से टीएमसी ने अलग उम्मीदवार उतारे

0
लोकसभा चुनाव के बाद भी इंडिया गठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. पश्चिम बंगाल के उपचुनाव में इंडिया गठबंधन की तकरार खुलकर...

हरिद्वार में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में घुसे नकाबपोश बदमाश, कारोबारी पर हमला कर हुए...

0
हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में स्थित पंजनहेड़ी गांव में एक घटना का हंगामा मचा। दिनदहाड़े, दो नकाबपोश बदमाशों ने एक सर्राफा कारोबारी की...

उत्तराखंड: अवैध खनन पर सख्त निगरानी के लिए एमडीटीएसएस होगा लागू, सीएस ने दी...

0
देहरादून| मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने राज्य में अवैध खनन पर सख्त निगरानी तथा वैध खनन से राजस्व बढ़ाने के लिए एमडीटीएसएस (माइनिंग डिजिटल...

उत्तराखंड: जंगलों में लगी आग से संकट में वन्यजीव, भोजन की तलाश में आबादी...

0
बिनसर अभयारण्य वहाँ के प्राकृतिक सौंदर्य के साथ ही वन्यजीवों के संरक्षण का एक महत्वपूर्ण केंद्र है। यहां के जंगली संवासिन तेंदुओं, घुरड़ों, काले...

हिमाचल प्रदेश: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी की राजनीति में एंट्री, इस...

0
कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश की देहरा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर को टिकट दिया है....

उत्तरप्रदेश: काशी पहुंचे शिवराज सिंह चौहान, पीएम मोदी का करेंगे स्वागत, बाबा विश्वनाथ धाम...

0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काशी आगमन को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इस मौके पर...

स्वाति मालीवाल की इंडी गठबंधन के बड़े नेताओं को चिट्ठी, राहुल गांधी से मांगा...

0
दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल हाल ही में फिर से चर्चा में आ गई हैं। 13 मई को...

पांच साल बाद भी आयुष्मान योजना में 30 लाख लाभार्थी मुफ्त इलाज से वंचित,...

0
उत्तराखंड में आयुष्मान योजना के तहत 30 लाख लाभार्थी मुफ्त इलाज से वंचित हैं, जबकि पांच साल बाद भी शत प्रतिशत लाभार्थियों का आयुष्मान...