इंदौर हादसा: बावली से रात भर निकलते रहे शव, अब तक 35 लोगों की मौत

राम नवमी के दिन इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में हुए हादसे में 35 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 16 लोग अस्पताल में भर्ती हैं. गुरुवार, 30 मार्च की शाम को मंदिर की जमीन अचनाक धंस गई.

ये हिस्सा एक पुरानी बावली के ऊपर बना हुआ था. बताया जा रहा है कि बावली 40 फीट से भी ज्यादा गहरी है. 12 घंटे तक NDRF और SDRF की टीमें बचाव अभियान चलाती रहीं. फिर सेना भी अंदर फंसे लोगों को बचाने में जुटी.

हादसा इंदौर जिले के पटेल नगर इलाके में हुआ है. बताया जा रहा है कि 40 फीट गहरी बावली में 10 से 15 फीट तक गंदा पानी भरा है जिसके चलते लोगों को निकालने में दिक्कत आ रही है. ये बावली पिछले 25 सालों से बंद है. पानी निकालने के लिए मोटर पंप भी मंगाए गए.

दरअसल, रामनवमी के दिन मंदिर में हवन चल रहा है. बावली की छत धंसने की वजह से उसके ऊपर खड़े लोग नीचे बावली में जा गिरे.

हादसे के कई वीडियो-फोटो सामने आए हैं, जिसमें फंसे हुए लोग और बचावकर्मी दिख रहे हैं. छत गिरने के बाद बावली में फंसे कुछ लोग साइड में मौजूद सीढ़ियों पर चढ़ गए थे. बावली के अंदर सीढ़ियां डालकर रस्सियों के जरिए लोगों को बाहर निकाला गया.

मुख्य समाचार

विज्ञापन

Topics

More

    Related Articles