Home क्रिकेट इंग्‍लैंड और ऑस्‍ट्रेलिया के स्‍टार खिलाड़‍ियों ने आईपीएल से किया किनारा, नीलामी...

इंग्‍लैंड और ऑस्‍ट्रेलिया के स्‍टार खिलाड़‍ियों ने आईपीएल से किया किनारा, नीलामी की पहली लिस्‍ट हुई जारी

0
बेन स्‍टोक्‍स और जोफ्रा आर्चर

बेन स्‍टोक्‍स, जोफ्रा आर्चर, जो रूट और मिचेल स्‍टार्क ने इस साल के इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में हिस्‍सा नहीं लेने का फैसला किया है. अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट के इन बड़े नामों ने मेगा ऑक्‍शन के लिए अपना नाम नहीं देने का फैसला किया.

इस साल आईपीएल नीलामी 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में आयोजित होना है. रूट ने पहले ही बता दिया था कि वह इंग्‍लैंड की टेस्‍ट क्रिकेट को सुधरने के लिए आईपीएल का समौता करेंगे. मगर स्‍टोक्‍स, आर्चर और स्‍टार्क का फैसला हैरानीभरा लगा.

आईपीएल फ्रेंचाइजी ने शुक्रवार रात शुरूआती लिस्‍ट जारी की, जिसमें 1200 (1214) से ज्‍यादा खिलाड़‍ियों ने नीलामी में अपना नाम दर्ज कराया है. कुछ दिग्‍गज अंतरराष्‍ट्रीय खिलाड़‍ियों ने खुद को उपलब्‍ध कराया है.

इसमें पैट कमिंस (बेस प्राइस 2 करोड़), डेविड वॉर्नर (बेस प्राइस 2 करोड़), स्‍टीव स्मिथ (बेस प्राइस 2 करोड़), क्विंटन डी कॉक (बेस प्राइस 2 करोड़), फाफ डु प्‍लेसिस (बेस प्राइस 2 करोड़) और मार्क वुड (बेस प्राइस 2 करोड़) का नाम शामिल है. दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक वुड पिछले साल नीलामी में शामिल नहीं थे.

दक्षिण अफ्रीका तेज गेंदबाज आक्रमण की तिकड़ी कगिसो रबाडा (2 करोड़), लुंगी एनगिडी (50 लाख) और मार्को जानसेन (50 लाख) ने नीलामी के लिए अपना नाम दर्ज कराया है. बीसीसीआई ने हालांकि अपने मेल में नीलामी की तारीख और स्‍थान का उल्‍लेख नहीं किया है.

अन्‍य लोगों में ड्वेन ब्रावो (2 करोड़) ने अपना नाम लिखाया जबकि यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल का नाम लिस्‍ट से गायब रहा. क्रिस गेल आईपीएल की शुरूआत से लीग का नियमित हिस्‍सा रहे हैं. मगर वेस्‍टइंडीज के अनुभवी बल्‍लेबाज को शायद एहसास हो गया है कि वो अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं और उनकी बल्‍लेबाजी में अब पहले जैसी धार नहीं रही है.

नीलामी में जिन 1214 खिलाड़‍ियों ने नाम दर्ज कराया है, उसमें 896 भारतीय जबकि 318 विदेशी खिलाड़ी हैं. लिस्‍ट में 270 कैप्‍ड, 903 अनकैप्‍ड और सहायक देश जैसे नेपाल, यूएई, ओमान, स्‍कॉटलैंड और नीदरलैंड्स के 41 खिलाड़ी व अमेरिका के 14 खिलाड़ी शामिल हैं.

अगर प्रत्‍येक फ्रेंचाइजी ने अपने स्‍क्‍वाड में 25 खिलाड़‍ियों को रखा तो 217 खिलाड़‍ियों को नीलामी में खरीदा जाएगा. इनमें से 70 विदेशी खिलाड़ी होंगे. यह माना जा रहा है कि सभी टीमें अपने खिलाड़‍ियों का कोटा पूरा करेंगी, फिर भी बड़ी संभावना है कि 200 खिलाड़‍ियों का नाम नीलामी में आ सकता है.

खास बातें
कुल खिलाड़ी – 1214
भारतीय खिलाड़ी – 896
विदेशी खिलाड़ी – 318
कैप्‍ड खिलाड़ी – 270
अनकैप्‍ड खिलाड़ी – 903
सहायक देशों के खिलाड़ी – 41
कैप्‍ड नहीं वाले भारतीय खिलाड़ी – 61
कैप्‍ड नहीं अंतरराष्‍ट्रीय वाले खिलाड़ी – 209
अनकैप्‍ड भारतीय, जो पहले आईपील में खेल चुके हो – 143
अनकैप्‍ड इंटरनेशनल खिलाड़ी, जो पहले आईपीएल का हिस्‍सा रहे हो – 06
अनकैप्‍ड इंटरनेशनल खिलाड़ी – 62

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version