ग्राफिक एरा के छात्र गौतम जोशी का सालाना 44.14 लाख के पैकेज पर चयन

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल परिसर में बी.टेक कम्प्यूटर सांइस, स्कूल ऑफ़ कम्प्यूटिंग एवं प्रबन्धन विभाग के छात्रों का कोर्स पूरा होने से पहले ही बहुराष्ट्रीय प्रतिष्ठित कम्पनीयाँ अमेजाॅन, एएमडी, वालमार्ट, सैमसंग, इंफोसिस, विप्रो, काग्नीजेंट, केपजेमिनी, आादि मल्टीनेशनल कम्पनियों में चयन हुआ. अमेजाॅन कम्पनी में भीमताल परिसर के बी.टेक 8 सेमेस्टर के गौतम जोशी का रू 44.14 लाख के पैकेज में चयन हुआ है.

इसके अलावा आयुष कापड़ी को साफ्टवेयर कम्पनी एएमडी में रू 26.87 लाख में, प्रियंका जोशी का वालमार्ट में रू 23.39 लाख में एवं तनुज मेहता का रू. 20.00 लाख, सौरभ सिंह का टिकट डॉट कॉम मे रू 13.00 लाख एवं राहुल जोशी का टेराडेटा में रू 11.60 लाख के सालाना पैकेज में सैमसंग इण्डिया कम्पनी में प्लेसमेंट होने पर आज विश्वविद्यालय के भीमताल परिसर द्वारा छात्र-छात्राओं द्वारा रिकार्ड प्लेसमेंट मिलने की खुशी में चयनित छात्रों के अभिभावकों को बुलाकर सम्मानित किया गया चयनित छात्रों द्वारा केक काटने के बाद जमकर डांस कर अपनी खुशी का इजहार किया गया.

इस अवसर पर उपस्थित अभिभावकों ने अपने पाल्यों की इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर अपने को गौरवान्वित महसूस किया एवं विश्वविद्यालय प्रबन्धन एवं शिक्षकों का आभार व्यक्त किया एवं कहा कि विश्वविद्यालय का यह माहौल एवं अध्ययन का स्तर आगे और बेहतर किया जाये ताकि ग्राफिक एरा में अध्ययन करने वाले शत-प्रतिशत छात्रों का कुशल अध्ययन करने के बाद भारत एवं विश्व की प्रतिष्ठित कम्पनियों में चयन हो सके. ग्राफिक एरा पिछले पैकेज में सैमसंग इण्डिया कम्पनी में प्लेसमेंट होने पर आज विश्वविद्यालय के भीमताल परिसर द्वारा छात्र-छात्राओं द्वारा रिकार्ड प्लेसमेंट मिलने की खुशी में चयनित छात्रों के अभिभावकों को बुलाकर सम्मानित किया गया चयनित छात्रों द्वारा केक काटने के बाद जमकर डांस कर अपनी खुशी का इजहार किया गया.

इस अवसर पर उपस्थित अभिभावकों ने अपने पाल्यों की इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर अपने को गौरवान्वित महसूस किया एवं विश्वविद्यालय प्रबन्धन एवं शिक्षकों का आभार व्यक्त किया एवं कहा कि विश्वविद्यालय का यह माहौल एवं अध्ययन का स्तर आगे और बेहतर किया जाये ताकि ग्राफिक एरा में अध्ययन करने वाले शत-प्रतिशत छात्रों का कुशल अध्ययन करने के बाद भारत एवं विश्व की प्रतिष्ठित कम्पनियों में चयन हो सके. ग्राफिक एरा पिछले कई वर्षों से यहां पर पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को बड़ी बहुराष्ट्रीय कम्पनियों में उच्च पैकेज में नौकरी मिलने के लिए खास तौर पर पहचाना जा रहा है.

ग्राफिक एरा एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. कमल घनशाला ने इस शानदार प्लेसमेंट पर छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुये कहा कि पासआउट होने से पहले ही 44 लाख से अधिक का पैकेज मिल जाना एक बड़ी उपलब्धि है. इसमें भीमताल परिसर के छात्र-छात्राओं को भी बड़े पैकेज मिलना विश्वविद्यालय की शिक्षा की गुणवत्ता एवं दुनिया की नई तकनीकों से जुड़े होने का ही प्रमाण है. उन्होने कहा कि अभी कई और बड़े पैकेज वाली कम्पनियों के प्लेसमेंट परिणाम आने बाकी हैं.

विभिन्न कम्पनियों द्वारा ग्राफिक एरा, भीमताल परिसर में अब तक 400 से अधिक ऑफर छात्रों द्वारा प्राप्त कर लिए गये हैं. इस अवसर पर प्रबन्धन कमेटी की वरिष्ठ सदस्य हिमानी सेमवाल ने ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल परिसर के छात्रों का प्रतिष्ठित कम्पनियों में आकर्षक सालाना पैकेज में चयन होने पर काफी खुशी जाहिर की एवं अध्ययनरत छात्रों से इन छात्रों का अनुसरण करने को कहा ताकि वे भी इसी प्रकार अपने समय में आकर्षक पैकेज में चयनित हो सकें अभी से वे इसके लिए विशेष तैयारी एवं मार्गदर्शन लेते रहें.

परिसर के निदेशक प्रो.डाॅ. एम.सी. लोहानी द्वारा ग्राफ़िक एरा, भीमताल के समस्त विभागों में अभी तक चयनित छात्रों की सूची जारी करते हुये पासआउट होने से पहले ही छात्रों को जाॅब आफर मिलने पर छात्रों एवं उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐं दीं. समारोह में आये अभिभावकों द्वारा ग्राफिक एरा गु्रप के अध्यक्ष डाॅ. कमल घनशाला को कुमाँऊ में शिक्षा को नई मुकाम में ले जाने के लिए आभार व्यक्त किया.

मुख्य समाचार

130 परमाणु हथियार तैयार, भारत निशाने पर: पाकिस्तान की नई चुनौती

​पाकिस्तान के वरिष्ठ मंत्री हनीफ अब्बासी ने हाल ही...

विज्ञापन

Topics

More

    130 परमाणु हथियार तैयार, भारत निशाने पर: पाकिस्तान की नई चुनौती

    ​पाकिस्तान के वरिष्ठ मंत्री हनीफ अब्बासी ने हाल ही...

    Related Articles