हिमाचल प्रदेश: सुक्खू सरकार पर मंडराए संकट के बादल फिलहाल छंटे, बनें रहेंगे सीएम

हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा की एक सीट पर हुए चुनाव में क्रॉस वोटिंग के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार पर मंडराए संकट के बादल फिलहाल छंट गए हैं. इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश में जारी सियासी हलचल का पटाक्षेप हो गया है.

राज्य में बगावती तेवर अपनाए विधायकों को समझाने और राजनीतिक स्थिरता लाने के लिए कांग्रेस आलाकमान की तरफ से पर्यवेक्षक के रूप में भेजे गए पार्टी वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि हिमाचल प्रदेश को राज्यसभा सीट हाथ से निकल जाना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. डीके शिवकुमार ने कहा कि पूरे देश ने हिमाचल प्रदेश में हुए राज्यसभा चुनाव को देखा है.

उन्होंने आगे कहा कि सरकार और पार्टी के बीच समन्वय बनाने के लिए हमने एक समन्वय समिति बनाई है. डीके शिवकुमार ने कहा कि हम सब एक हैं और हमारे पास पूरे नंबर हैं. कांग्रेस नेता कहा कि सुक्खू ही हिमाचल प्रदेश के सीएम बने रहेंगे.

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्यसभा चुनाव के बाद जो हुआ उसके बाद अटकलें लगने लगी की हिमाचल प्रदेश की सरकार गिरने वाली है… मेरे पास मेरे ही इस्तीफे की खबर आ गई, यह एक षडयंत्र के तहत खबर चल रही थी ताकि वोटिंग के समय हमारी संख्या कम हो जाए. मैं पूछता हूं भाजपा किस बहुमत की बात कर रही है?… मार्शल के साथ 15 विधायकों ने दुर्व्यवहार किया जिसके लिए उन्हें निष्कासित किया गया… 9 विधायक जो थे उन्हें तो किसी ने निष्कासित नहीं किया था, तो वे अंदर क्यों नहीं आए थे… हमने ईमानदारी से सरकार चलाई है. हिमाचल प्रदेश में हमारी सरकार निश्चित तौर पर चलेगी…”

हिमाचल प्रदेश के लिए कांग्रेस पर्यवेक्षक व कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि राज्यसभा के चुनाव में पार्टी को सीटें खोने का अफसोस है… पार्टी विधायकों से बात की गई है और इसे लेकर आपस में एक सहमति बनी है. 6 मेंबर की कॉर्डिनेशन कमेटी बनाई जाएगी. कॉर्डिनेशन कमेटी में मुख्यमंत्री, PCC प्रेसिडेंट, उप मुख्यमंत्री और अन्य सदस्य रहेंगे. इससे पहले हिमाचल प्रदेश की राजनीतिक स्थिति पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि उनके उम्मीदवार कुछ एथिक्स की बात कर रहे थे तो इस पर मैं कहूंगा कि वो एथिक्स की परिभाषा सीख के आए.

जब उनकी हार हो जाती है तो EVM पर दोष लगा देते हैं और जब उनकी जीत हो जाए तो हम तो EVM पर दोष नहीं लगाते…..आप देश के समग्र रुझान को देखें, न कि हिमाचल प्रदेश में क्या हो रहा है, बल्कि उत्तर प्रदेश में भी. विपक्षी दलों में से एक के मुख्य सचेतक ने इस्तीफा दे दिया…चारों ओर परिवर्तन की लहर चल रही है.




मुख्य समाचार

भारत में वजन घटाने की क्रांति: Novo Nordisk ने लॉन्च की चमत्कारी दवा ‘Wegovy’

दुनियाभर में प्रसिद्ध डेनिश फार्मा कंपनी Novo Nordisk ने...

Topics

More

    भारत में वजन घटाने की क्रांति: Novo Nordisk ने लॉन्च की चमत्कारी दवा ‘Wegovy’

    दुनियाभर में प्रसिद्ध डेनिश फार्मा कंपनी Novo Nordisk ने...

    Related Articles