एक बार फिर टाटा सफारी करेगी वापसी, जनवरी में लॉन्चिंग की उम्मीद


टाटा मोटर्स अपनी ‘सफारी’ एसयूवी को वापस सड़क पर उतारने जा रही है. इस संबंध में कंपनी ने जो जानकारी दी है उसके मुताबिक टाटा हैरियर के आगामी 7 सीटर वर्जन का नाम ‘सफारी’ होगा और ग्रैविटास इसका कोडनेम था.

खास बात यह है कि टाटा सफारी इसी महीने यानी जनवरी में शोरूम्स पर उपलब्ध हो जाएगी और इसकी बुकिंग भी शुरू की जाएगी. बताया जा रहा है कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर इसे पेश किया जाएगा. अब टाटा के इस नए रूप में क्या कुछ नया दिखाई देगा उसे भी जानना दिलचस्प है.

इंपैक्ट 2.0 डिजाइन लैंग्वेज पर टाटा मोटर्स की सफारी आधारित होगी. कंपनी OMEGARCप्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करेगी. सफारी की स्टाइलिंग इसके प्री प्रॉडक्शन मॉडल के जैसी ही रह सकती है, जिसे ग्रैविटास के नाम से ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया गया था. टाटा सफारी की टक्कर नई जनरेशन Mahindra XUV500, 7 सीटर Hyundai Creta, MG Hector Plus, Toyota Innova Crysta से होगी. इसके अलावा यह जीप कंपास पर बेस्ड 7 सीटर एसयूवी से भी मुकाबला करेगी.

सफारी की तकनीकी खासियत
सफारी में 2.0 लीटर, 4 सिलिंडर डीजल इंजन मिलने की संभावना है, जो 170 BHP पावर और 350 Nm का टॉर्क पैदा करता है. साथ में 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स रह सकता है. ऐसी संभावना है कि सफारी में नया टर्बो पेट्रोल इंजन भी रहे और इसके साथ DCT गियरबॉक्स हो.

सफारी का डैशबोर्ड हैरियर के जैसा ही होगा, फ्लोटिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम होगा, जो एपल कार प्ले और एंड्रायट ऑटो को को सपोर्ट करेगा. अगर एक्सटीरियर की बात करें तो सफारी का फ्रंट हाफ हैरियर के जैसा होगा. बाकी आधे हिस्से में थोड़े बदलाव दिखेंगे.

मुख्य समाचार

IPL 2025 MI Vs RR: मुंबई पहुंची प्वाइंट्स के टेबल टॉप पर, राजस्थान प्लेऑफ से बाहर

मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को उसी के घर...

विज्ञापन

Topics

More

    छत्तीसगढ़: एनएसएस कैम्प में छात्रों को नमाज पढ़ने पर प्रोफेसर गिरफ्तार, विवाद गहरा!

    छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय...

    Related Articles