Ind vs Eng: रोहित शर्मा के लिए यादगार बना शतक, ऐसा कारनामा करने वाले बने दुनिया के पहले क्रिकेटर

चेन्‍नई| टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (161) के रिकॉर्ड भरे शतक की बदौलत टीम इंडिया ने शनिवार को इंग्‍लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट में धमाकेदार शुरूआत की है. हिटमैन की पारी की बदौलत टीम इंडिया ने पहले दिन स्‍टंप्‍स तक 88 ओवर में 6 विकेट खोकर 300 रन बना लिए हैं.

रोहित शर्मा 231 गेंदों में 18 चौके और दो छक्‍के की मदद से 161 रन बनाकर आउट हुए. जैक लीच की गेंद पर मोइन अली ने रोहित शर्मा का कैच लपका. अपनी इस पारी के दौरान रोहित शर्मा ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी.

बता दें कि रोहित शर्मा ने अपने टेस्‍ट करियर का सातवां शतक जमाया. उन्‍होंने अजिंक्‍य रहाणे (67) के साथ चौथे विकेट के लिए 162 रन की साझेदारी करके टीम इंडिया को मुश्किल स्थिति से उबारा. रोहित ने अपनी पारी के दौरान घरेलू जमीन पर 200 अंतरराष्‍ट्रीय छक्‍के पूरे किए. इसके अलावा भी रोहित शर्मा ने कई उपलब्धियां हासिल की.

रोहित शर्मा ने बनाया वर्ल्‍ड रिकॉर्ड
रोहित दुनिया के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने चार टीमों-श्रीलंका, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स (वनडे, टी20 इंटरनेशनल और टेस्‍ट) में शतक लगाए हैं. इससे पहले दुनिया का कोई बल्‍लेबाज यह कमाल नहीं कर पाया है.

रोहित शर्मा ने अब तक सात टेस्ट शतक लगाए हैं और सभी देश में ही लगे हैं. यह एक रिकॉर्ड है. इससे पहले यह रिकॉर्ड पूर्व भारतीय कप्‍तान मोहम्मद अजहरूद्दीन के नाम दर्ज था, जिन्होंने छह शतक देश में लगाने के बाद विदेश में अपना पहला शतक लगाया था.

वहीं अपने घर में सबसे ज्‍यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड बांग्‍लादेश के मोनिमुल हक के नाम दर्ज है. हक ने अपने देश में 10 टेस्‍ट शतक जमाए. दूसरे स्‍थान पर रोहित शर्मा हैं. इसके बाद एफएस जैक्सन, चंदू बोर्डे और मार्नस लाबुशेन के नाम हैं, जिन्होंने पांच-पांच शतक देश में लगाने के बाद ही विदेशी पिचों पर तीन अंकों को छुआ था.

रोहित शर्मा (35 शतक) भारतीय सरजमीं पर बतौर ओपनर सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ने के मामले में सुनील गावस्कर को पछाड़कर तीसरे पायदान पर आ गए हैं. सचिन तेंदुलकर बतौर ओपनर भारत के लिए 45 इंटरनेशनल शतक जड़कर पहले पायदान पर हैं.

इसके बाद दूसरे नंबर पर 36 शतक के साथ वीरेंद्र सहवाग हैं. ऐसे में रोहित 35 शतक के साथ तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं. वहीं गावस्कर के नाम बतौर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 34 शतक हैं. शिखर धवन 24 शतकों के साथ पांचवें पायदान पर हैं.

रोहित ने अपनी इस पारी के दौरान 2 छक्के जड़े और इसी के साथ ही घरेलू सरजमीं पर उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 200 छक्के भी पूरे कर लिया. वो इस मुकाम पर पहुंचने वाले पहले भारतीय और दुनिया के चौथे खिलाड़ी हैं.

Related Articles

Latest Articles

उत्तराखंड: सियासी दलों के दावों की खुलेगी पोल, मतदान कम होने से किसका होगा...

0
सियासी संग्राम के पहले पड़ाव के समापन के बाद, उत्तराखंड में हुए चुनावों ने राजनीतिक दलों के बीच गहरी चर्चाएं और तकरारों का सिलसिला...

उत्तराखंड: वनाग्नि ने बढ़ाई सीएम धामी की चिंता, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

0
देहरादून| शनिवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून नें शासकीय आवास पर वनाग्नि की रोकथाम के लिए की जा रही तैयारियों के संबध...

पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कसा तंज, जैसे अमेठी छोड़ा, वैसे...

0
लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में कल 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 102 सीटों पर मतदान समाप्त हो गया. अब दूसरे चरण...

दिल्ली: मनीष सिसोदिया ने वापस ली अंतिम जमानत याचिका, मिलेगी राहत या जेल, अब...

0
मनीष सिसोदिया की अंतरिम जमानत याचिका की वापसी का निर्णय संवैधानिक दिशा निर्देश और व्यक्तिगत आवश्यकताओं के आधार पर किया गया है। उनके वकीलों...

कांग्रेस के तेजिंदर सिंह बिट्टू हुए भाजपा में शामिल, प्रियंका गांधी के थे काफी...

0
लोकसभा चुनाव के बीच हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस कमेटी के प्रभारी सचिव और प्रियंका गांधी के साथी तेजिंदर सिंह बिट्टू ने पार्टी से अपना...

यूपी बोर्ड के रिजल्ट में बेटियाँ रही अव्वल, ये रहा परिणाम प्रतिशत

0
यूपी बोर्ड आज 20 अप्रैल को दोपहर 2 बजे 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं| जिन छात्रों ने इस साल इंटर की परीक्षा दी...

यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

0
यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. लेकिन बोर्ड की वेबसाइट क्रैश होने की वजह से छात्रा-छात्राएं...

उत्तराखंड: मतदाता सूची में अभी भी जिंदा मृतक इंसान, बार-बार पुनरीक्षण अभियान चलाने का...

0
कई अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रो में मृतको को अभी भी मतदाता कि संख्या में गिना जा रहा है, कैंट विधानसभा क्षेत्र के प्रेमनगर निवासी ओपी...

उत्तराखंड के वोटरों में पार्टियों के स्टार प्रचारक नहीं भर पाए उत्साह, मतदान प्रतिशत...

0
लोकतंत्र के महापर्व पर जनता के मुद्दों की बातचीत न करने से मतदाता भी मौन रह गया। महंगाई, बेरोजगारी, सड़क, बिजली, और पानी जैसी...

चारधाम यात्रा के पंजीकरण का आंकड़ा 10.66 लाख पहुंचा, केदारनाथ धाम के लिए सबसे...

0
चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण की आंकड़ाओं में एक बड़ा बदलाव आया है। पांच दिनों में कुल 10.66 लाख यात्री ने अपना पंजीकरण करवाया...