Home ताजा हलचल अब तेज प्रताप यादव बने कारोबारी, ‘लालू-राबड़ी’ नाम से शुरू किया ‘अगरबत्ती’...

अब तेज प्रताप यादव बने कारोबारी, ‘लालू-राबड़ी’ नाम से शुरू किया ‘अगरबत्ती’ का कारोबार

0
तेज प्रताप यादव

लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने राजनीति के साथ अब कारोबार में हाथ आजमाया है, मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक बताया जा रहा है कि तेज प्रताप ने अगरबत्‍ती का कारोबार शुरू किया है वो भी अपने मां-बाप के नाम यानी लालू-राबड़ी के नाम से पटना में स्टार्ट किया है वो फूलों की अगरबत्‍ती का कारोबार कर रहे हैं, कई ब्रांड के अगरबत्तियों में एक LR अगरबत्‍ती भी है.

खास बात ये है कि इसके लिए पटना और दानापुर के पास लालू खटाल यानी गौशाला में इसका शोरूम बनाया गया है यहां बड़ी संख्या में लालू प्रसाद गाय और भैंस रखा करते हैं, बताते हैं कि इन्हीं गौशाला में अगरबत्तियां बनती हैं और शोरूम के माध्यम से बेची जाती हैं.

अगरबत्‍ती का निर्माण इसी खटाल में ही होता है इसके बाद उन्‍हें शो रूम में रखा जाता है बताते हैं कि मंदिरों में चढ़ाए गए फूलों को एकत्र कर उनसे अगरबत्‍ती बनाई जाती है इसकी लकड़ी बांस की नहीं बल्कि नारियल के पत्‍ते की लकड़‍ियां होती हैं साथ ही इन अगरबत्तियों में किसी रसायन का इस्‍तेमाल नहीं किया जाता है.

अगरबत्तियों के नाम हैं- कृष्ण लीला अगरबत्ती, बरसाना, सेवा कुंज, विष्णु प्रिया, निधि वन
इन अगरबत्तियों के नामों पर भी तेज प्रताप यादव की कृष्‍ण भक्ति की झलक दिखाई देती है जैसे-कृष्ण लीला अगरबत्ती, बरसाना, सेवा कुंज, विष्णु प्रिया, निधि वन, वृंदा तुलसी, पारिजात आदि यहां अगरबत्ती के अलावा धूप,परफ्यूम, रुद्राक्ष आदि कई चीजें हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version