Bihar Results: तेजस्वी ने चुनाव आयोग पर निकाली हार की भड़ास, कहा-हम हारे नहीं, हमें हराया गया है

पटना| बिहार चुनाव नतीजे के बाद पटना में तेजस्वी यादव को महागठबंधन विधायक दल का नेता चुना गया. इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की जनता हमारे साथ है. हम हारे नहीं हमें हराया गया है.

जनादेश महागठबंधन के साथ था लेकिन चुनाव आयोग का परिणाम एनडीए के पक्ष में था. यह पहली बार नहीं हुआ है. 2015 में जब महागठबंधन बना था, तब वोट हमारे पक्ष में थे, लेकिन बीजेपी ने सत्ता हासिल करने के लिए बैक डोर एंट्री की.

तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है कि वह सभी उम्मीदवारों के संदेह को दूर करे. रीकाउंटिंग बेहद जरूरी है. साथ ही, रिकॉर्डिंग हमें दिखाई जानी चाहिए.

उन्होंने कहा कि 2015 में भी नीतीश कुमार ने जनादेश का अपमान किया था. नीतीश कुमार को कुर्सी प्यारी है यह लोग छल कपट से कुर्सी हासिल करते हैं.

जनता ने हमारे रोजगार के मुद्दे को स्वीकार किया. जनता के फैसले का हम सम्मान करते हैं. हम हारे नहीं जीते हैं और धन्यवाद यात्रा निकालेंगे. मैं बिहार के लोगों को धन्यवाद देता हूं.

तेजस्वी यादव ने कहा कि एनडीए को एक करोड़ 57 लाख वोट मिले हैं यानी 37.3 फीसदी वोट एनडीए को मिला है. लेकिन महागठबंधन को एक करोड़ 56 लाख 888 हजार 458 वोट मिले हैं. महागठबंधन को 37.2 फीसदी वोट मिले हैं. एनडीए और महागठबंधन के बीच 12 हज़ार वोट का अंतर है.

मुख्य समाचार

Topics

More

    Related Articles