बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान अब फिल्म इंडस्ट्री में बतौर डायरेक्टर कदम रखने जा रहे हैं. जी हां, वो वेब सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ से अपने डायरेक्टोरियल करियर की शुरुआत कर रहे हैं. वहीं लंबे समय से इस प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा थी और ऐसे में अब आखिरकार 17 अगस्त को इस मच अवेटेड सीरीज की पहली झलक सामने आ गई है.
आपको बता दें कि नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसका टीजर वीडियो शेयर किया है, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस टीजर वीडियो में आर्यन खान का स्टाइलिश और दमदार लुक देखने को मिल रहा है, जिसने फैंस का उत्साह और बढ़ा दिया है.
टीजर में क्या है खास?
आपको बता दें कि नेटफ्लिक्स इंडिया ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘ज्यादा हो गया? आदत डाल लो. ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ प्रीव्यू 20 अगस्त को आ रहा है.’ ये अनाउंसमेंट करते ही फैंस सीरीज को लेकर और ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं.