यूपी में फिल्म उद्योग बनाने को लेकर योगी और उद्धव के बीच हुआ था घमासान

यूपी में फिल्म सिटी को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो महीने पहले ही मुंबई जाकर कई अभिनेता और निर्माता-निर्देशकों से मुलाकात की थी. ‘सीएम योगी की फिल्म से जुड़े कलाकारों से मुलाकात करने पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कड़ा एतराज जताया था.

दरअसल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा था कि किसी को फिल्मोद्योग को जबरन यहां से ले जाने नहीं दिया जाएगा। ठाकरे के इस बयान के बाद योगी आदित्यनाथ ने भी पलटवार करते हुए कहा था कि यह खुली प्रतिस्पर्धा है और जो प्रतिभा को उभरने के लिए सही माहौल और सुरक्षा दे सकेगा, उसे निवेश मिलेगा’.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार की नोएडा में 10 हजार एकड़ में विश्वस्तरीय फिल्म सिटी बनाने की कवायद जारी है। राज्य के सूचना विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस ड्रीम प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए दिन रात लगे हुए हैं.

दूसरी ओर योगी सरकार फिल्म निर्माता-निर्देशकों को यूपी में शूटिंग करने के लिए 50 प्रतिशत या उससे अधिक अनुदान सहायता भी दे रही है. योगी के इस लोकलुभावन तोहफे के बाद कई निर्माता उत्तर प्रदेश में आकर अपनी फिल्म के लिए लोकेशन तलाश करने में जुटे हुए हैं.

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

मुख्य समाचार

​अटारी-वाघा सीमा पूरी तरह बंद: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर

पहल्गाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकवादी हमले...

छत्तीसगढ़: एनएसएस कैम्प में छात्रों को नमाज पढ़ने पर प्रोफेसर गिरफ्तार, विवाद गहरा!

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय...

विज्ञापन

Topics

More

    छत्तीसगढ़: एनएसएस कैम्प में छात्रों को नमाज पढ़ने पर प्रोफेसर गिरफ्तार, विवाद गहरा!

    छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय...

    Related Articles