Home ताजा हलचल ‘एक के बाद एक गिर रहे विकेट’, बाबुल सुप्रियो का दावा-पांच बीजेपी...

‘एक के बाद एक गिर रहे विकेट’, बाबुल सुप्रियो का दावा-पांच बीजेपी विधायक छोड़ सकते है पार्टी

0
तृणमूल कांग्रेस के नेता बाबुल सुप्रियो

रविवार को तृणमूल कांग्रेस के नेता बाबुल सुप्रियो ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा और दावा किया कि पश्चिम बंगाल में पांच और नेता भाजपा छोड़ सकते हैं.

तीन महीने पहले टीएमसी में शामिल हुए बाबुल सुप्रियो ने बंगाली में ट्वीट किया कि भाजपा में एक के बाद एक विकेट गिर रहे हैं.

आज पांच और चले गए. शिव बाबू (राष्ट्रीय महासचिव शिव प्रकाश, जिन्होंने विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के अभियान की देखरेख की थी) अब तक कैलाश पर्वत पर जा चुके होंगे. यदि आप बंगाली केकड़ों को ढूंढना चाहते हैं जो आपको पीछे से खींचेंगे तो मुरलीधर लेन (प्रदेश भाजपा का पता) पर जाएं.

पश्चिम बंगाल के पांच विधायक- मुकुटमोनी अधिकारी (राणाघाट दक्षिण), सुब्रत ठाकुर (गायघाटा), अंबिका रॉय (कल्याणी), अशोक कीर्तनिया (बोनगांव उत्तर), और असीम सरकार (हरिंगहाटा) ने भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई द्वारा गठित विभिन्न समितियों से हटाए जाने के बाद बीजेपी विधायकों के व्हाट्सऐप ग्रुप को छोड़ दिया था.

हालांकि, अंबिका रॉय ने बाद में व्हाट्सएप ग्रुप में फिर से शामिल होने की इच्छा व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने एक गलती की है और वो भाजपा के एक वफादार सैनिक बने रहना चाहते हैं.

ध्यान देने वाली बात है कि पांच विधायक मटुआ समुदाय से हैं, जो राज्य की अनुसूचित जाति की आबादी का एक बड़ा हिस्सा है. इस बीच, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि पांच विधायकों में से किसी को भी हटाया नहीं जाएगा. हम उन्हें नई समितियों में शामिल करेंगे. उन्हें थोड़ा और धैर्य रखना होगा.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version