सीएए पर बीजेपी और टीएमसी आमने सामने-महुआ मोइत्रा बोलीं, कागज दिखाने से पहले दरवाजा दिखा देंगे

नई दिल्ली| सोमवार को बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बंगाल की रैली में नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि सीएए को जल्द ही लागू कर दिया जाएगा.

लेकिन उनके इस बयान पर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सुन ले, हम आपको कागज़ दिखाने से पहले ही दरवाजा दिखा देंगे.

जे पी नड्डा ने कहा था कि दरअसल इस कानून से उन लोगों को परेशानी हो रही है जो तुष्टीकरण की राजनीति कर रहे हैं. उन लोगों को दिक्कत है जिन्हें अपनी जमीन खसकने का अंदेशा है.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा था कि लॉकडाउन की वजह से सीएए लागू करने में देरी हुई. लेकिन अब इसे जल्द लागू किया जाएगा.

उन्होंने कहा था कि ममता बनर्जी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो अपनी पार्टी टीएमसी के राजनीतिक हितों के लिए राज्य में ‘फूट डालो और राज करो’ की राजनीति कर रही है.

केंद्र सरकार की ओर से पिछले साल सीएए कानून लाया गया था, इसके तहत अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश से आने वाले हिन्दू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई शरणार्थियों को भारत की नागरिका दी जा सकेगी.




मुख्य समाचार

न्यायमूर्ति बी.आर. गवई होंगे देश के अगले मुख्य न्यायाधीश, 14 मई को लेंगे शपथ

भारत के सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति बी.आर....

विज्ञापन

Topics

More

    न्यायमूर्ति बी.आर. गवई होंगे देश के अगले मुख्य न्यायाधीश, 14 मई को लेंगे शपथ

    भारत के सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति बी.आर....

    Related Articles