अभिनेता शाहरुख खान आज से 25 साल पहले ले गए थे दिलवाले दुल्हनिया ले…

आज बॉलीवुड हिंदी सिनेमा के लिए एक ऐसी तारीख है जो पिछले 25 सालों से लगातार याद की जा रही है. यही नहीं सिनेमा दर्शक भी इस तारीख को नहीं भूल पाए हैं.

हम आपको आज से ठीक 25 साल पहले लिए चलते हैं. 20 अक्टूबर 1995 का वह सुनहरा दिन सिनेमा के इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया.‌

जी हां हम बात कर रहे हैं ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ फिल्म की. इस फिल्म को रिलीज हुए 25 साल पूरे होने पर फिल्म के कलाकार शाहरुख खान’ काजोल अनुपम खेर आज खूब जश्न मना रहे हैं.

इन तीनों कलाकारों ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस फिल्म के डायलॉग और वीडियो भी जारी कर एक बार फिर दर्शकों का ध्यान खींचा.

यह ऐसी फिल्म थी जिसने रोमांटिक प्रेम कहानी की नई गाथा लिखी. यश चोपड़ा और आदित्य चोपड़ा निर्देशित दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के गाने आज भी प्रशंसकों में लोकप्रिय बने हुए हैं. इस मौके पर शाहरुख खान ने कहा कि मुझे कई लोगों ने कहा था कि मैं हीरो की आम धारणा से अलग था.

शायद मैं उतना सुंदर नहीं था, या फिर मैं चॉकलेटी नहीं था जैसा कि रोमांटिक भूमिकाओं के लिए जरूरी माना जाता था.

शाहरुख ने कहा कि इससे मुझे ऐसा लगा कि मैं शायद रोमांटिक भूमिकाओं के लिए अनुपयुक्त हूं, इसके अलावा मैं महिलाओं को लेकर शर्मीला भी हूं और मुझे नहीं पता था कि मैं ये रोमांटिक बातें कैसे कहूंगा.

यहां हम आपको बता दें कि इस फिल्म ने ही बॉलीवुड स्क्रीन पर एनआरआई रोमांस के चलन को शुरू किया और इसे हमेशा के लिए सिनेमा का अहम हिस्सा बना दिया.

फिल्म की जबरदस्त सफलता के बाद शाहरुख खान रोमांटिक अभिनय के बादशाह बन गए
बता दें कि शाहरुख खान ने वर्ष 1992 में एक दीवाना से हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया था. उसके बाद उन्होंने डर, बाजीगर और अंजाम फिल्मों में नेगेटिव किरदार निभाए.

लेकिन वर्ष 1995 में रिलीज हुई दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के बाद शाहरुख खान की इमेज एक रोमांटिक हीरो की बनती चली गई.‌

उस दौर में आमिर और सलमान भी लवर बॉय बनकर बड़े परदे पर छाए हुए थे. ऐसे में शाहरुख कुछ ऐसा करना चाहते थे जिससे लगे कि वह कुछ हटके कर रहे हैं.

इस वजह से उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा को राज के रोल के लिए मना कर दिया. शाहरुख की न सुनकर आदित्य परेशान हो गए.

उन्होंने शाहरुख को काफी मनाया. आखिरकार शाहरुख ने आदित्य को दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के लिए हां कह दिया और फिर वह राज के किरदार में नजर आए. इसका सबसे बड़ा फायदा शाहरुख खान को हुआ.

फिल्म की कामयाबी ने शाहरुख को सुपरस्टार के रूप में पूरी तरह स्थापित कर दिया. निगेटिव से उनका जोन रोमांस में तब्दील हो गया और फिल्म की कामयाबी ने उनके ‘रोमांटिक किंग’ बनने की दिशा में अग्रसर कर दिया.

यही नहींं अभिनेत्री काजोल के लिए भी यह फिल्म मील का पत्थर साबित हुई. काजोल को भी रातों-रात सफल अभिनेत्रियों में शुमार कर दिया. इस फिल्म में काजोल का ‘सिमरन’ नाम आज भी प्रशंसक नहीं भूल पाए हैं.

इस फिल्म को देश और विदेश के दर्शकों ने खूब पसंद किया
दिलवाले दुल्हन ले जाएंगे को भले ही रिलीज हुए 25 साल पूरे हो गए हैं लेकिन आज भी इस फिल्म को सिनेमा दर्शक याद करते हैं. डीडीएलजे को दर्शकों से भरपूर प्यार मिला फिल्म न सिर्फ हिंदुस्तान में बल्कि विदेश में रह रहे भारतीयों को भी खूब पसंद आई.

इस फिल्म से हिंदी सिनेमा को शाहरुख खान और काजोल के रूप में नई रोमांटिक जोड़ी मिल गई, जिसका जादू आज तक बना हुआ है. इस फिल्म की कमाई न सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले.

फिल्म ने इन लोगों ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका आदित्य चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ में शाहरुख खान और काजोल के अलावा अनुपम खेर, अमरीश पुरी, फरीदा जलाल, सतीश शाह, मंदिरा बेदी, परमीत सेठी और अचला सचदेव महत्वपूर्ण भूमिका में थे.

डीडीएलजे 20 साल से ज्यादा समय तक मुंबई के मराठा मंदिर थिएटर में चली. इसके साथ ही देश के कई सिनेमाघरों में इस फिल्म ने सिल्वर जुबली भी मनाई. यह भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे लंबी चलने वाली फिल्म रही.

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

Related Articles

Latest Articles

कांग्रेस के तेजिंदर सिंह बिट्टू हुए भाजपा में शामिल, प्रियंका गांधी के थे काफी...

0
लोकसभा चुनाव के बीच हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस कमेटी के प्रभारी सचिव और प्रियंका गांधी के साथी तेजिंदर सिंह बिट्टू ने पार्टी से अपना...

यूपी बोर्ड के रिजल्ट में बेटियाँ रही अव्वल, ये रहा परिणाम प्रतिशत

0
यूपी बोर्ड आज 20 अप्रैल को दोपहर 2 बजे 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं| जिन छात्रों ने इस साल इंटर की परीक्षा दी...

यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

0
यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. लेकिन बोर्ड की वेबसाइट क्रैश होने की वजह से छात्रा-छात्राएं...

उत्तराखंड: मतदाता सूची में अभी भी जिंदा मृतक इंसान, बार-बार पुनरीक्षण अभियान चलाने का...

0
कई अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रो में मृतको को अभी भी मतदाता कि संख्या में गिना जा रहा है, कैंट विधानसभा क्षेत्र के प्रेमनगर निवासी ओपी...

उत्तराखंड के वोटरों में पार्टियों के स्टार प्रचारक नहीं भर पाए उत्साह, मतदान प्रतिशत...

0
लोकतंत्र के महापर्व पर जनता के मुद्दों की बातचीत न करने से मतदाता भी मौन रह गया। महंगाई, बेरोजगारी, सड़क, बिजली, और पानी जैसी...

चारधाम यात्रा के पंजीकरण का आंकड़ा 10.66 लाख पहुंचा, केदारनाथ धाम के लिए सबसे...

0
चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण की आंकड़ाओं में एक बड़ा बदलाव आया है। पांच दिनों में कुल 10.66 लाख यात्री ने अपना पंजीकरण करवाया...

ऋषिकेश में दो युवक स्नान के दौरान गंगा में डूबे, देर शाम तक भी...

0
ऋषिकेश के मुनिकीरेती थाना क्षेत्र में गंगा स्नान के दौरान बिहार और दिल्ली के दो युवक गंगा में डूब गए। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ...

मनीष सिसोदिया ने वापस ली अंतरिम जमानत की याचिका, सीबीआई ने बताया घोटाला का...

0
दिल्‍ली शराब घोटाला मामले में शनिवार को राउज एवेन्‍यू कोर्ट में पूर्व डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया की अर्जी पर सुनवाई हुई. सीबीआई ने उनकी...

चुनावी बांड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अमित शाह की चुनौती, बोले-‘मान...

0
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चुनावी बांड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने राहुल को यह स्वीकार करने...

इस बार उत्तराखंड में केवल 56 फीसदी ही वोटिंग, दूसरी बार लगातार गिरा...

0
उत्तराखंड के पांचों लोकसभा सीटों पर रात नौ बजे तक तक मतदान प्रतिशत के रुझान ने राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों की पेशानी को प्रभावित...