जन्मदिन विशेष: फिल्मी पर्दे पर मिथुन का खूब चला राज लेकिन राजनीति नहीं आई ‘रास’

आज बॉलीवुड के एक ऐसे कलाकार का जन्मदिन है जो कुछ समय पहले ही बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान ‘सुर्खियों’ में आए थे. हालांकि वे बंगाल चुनाव में अपना जलवा नहीं दिखा सके. एक बार फिर अभिनेता को राजनीति ने ‘निराश’ कर दिया. इससे पहले वे तृणमूल कांग्रेस ममता बनर्जी की पार्टी के ‘राज्यसभा सांसद’ थे. लेकिन अपना कार्यकाल पूरा करने से पहले ही उन्होंने सांसद के पद सेे ‘इस्तीफा’ दे दिया था.

उसके बाद एक बार फिर उन्होंने राजनीति में ‘दांव’ लगाया. पश्चिम बंगाल चुनाव से कुछ समय पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत इन्हें भारतीय जनता पार्टी में ले आए. लेकिन एक बार फिर एक्टर का ‘सियासत जगत में ‘सिक्का’ नहीं चल पाया.

लेकिन इसी बहाने उन्होंने कोलकाता की गलियों में अपने बचपन और छात्र जीवन की यादें जरूर ‘ताजा’ की. जी हां हम बात कर रहे हैं फिल्म इंडस्ट्रीज के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की. आज मिथुन अपना 71वां जन्मदिन मना रहे हैं.

मिथुन का जन्म 16 जून, 1950 को कलकत्ता (अब कोलकाता) में हुआ. मिथुन चक्रवर्ती का असल नाम ‘गौरांग चक्रवर्ती’ था. उन्होंने अपनी पढ़ाई कोलकाता से की थी. शुरुआती दौर में मिथुन के लिए फिल्म इंडस्ट्रीज में अपना मुकाम बनाना आसान नहीं था. छात्र जीवन से ‘नक्सल विचारधारा’ वाले मिथुन चक्रवर्ती ने कभी सोचा नहीं था कि वह फिल्मी पर्दे पर अपनी किस्मत तलाशेंगे.

यह बात सन 1970 के आसपास की है. लेकिन कुछ समय बाद ही मिथुन को नक्सली विचारधारा रास नहीं आई और कुछ बड़े इरादे को लेकर मायानगरी की ओर रुख किया. बॉलीवुड में कदम रखने से पहले पुणे फिल्म इंस्टीट्यूट से एक्टिंग का कोर्स किया.

इंडस्ट्री में उनका सफर आसान नहीं था. कई फ्लॉप फिल्मों के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और बस काम करते गए. मिथुन की करियर की शुरुआत साल 1976 में फिल्म ‘मृगया’ से की. खास बात तो ये रहीं कि, डेब्यू फिल्म के लिए मिथुन को बेस्ट एक्टर के नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने हिंदी सिनेमा की अभिनेत्री रह चुकी योगिता बाली से शादी की. मिथुन के दो बेटे हैं . लेकिन दोनों अभी तक बॉलीवुड में अपना खास मुकाम नहीं बना सके हैं.

फिल्म डिस्को डांसर की सफलता ने मिथुन चक्रवर्ती को बॉलीवुड में स्टार बना दिया
1982 में आई फिल्म ‘डिस्को डांसर’ की जबरदस्त सफलता के बाद मिथुन चक्रवर्ती को बॉलीवुड में सफल अभिनेता के रूप में स्थापित कर दिया था. डिस्को डांसर के गाने पर उस समय पूरा देश ‘झूम’ रहा था. इसके बाद मिथुन ने एक के बाद एक कई सुपरहिट फिल्में दी. डांस डांस, प्यार झुकता नहीं, प्यार में, प्रेम विवाह, हम पांच, हम से है जमाना, घर एक मंदिर, अग्निपथ, गंगा जमुना सरस्वती, जल्लाद, प्यार का मंदिर, प्रेम प्रतिज्ञा आदि फिल्में हिट रही.

अभिनय के अलावा बहुत कम लोग जानते हैं कि मिथुन चक्रवर्ती ने ‘मार्शल आर्ट’ की एक्सपर्ट ट्रेनिंग ली है और वह ब्लैक बेल्ट भी है. 80 और 90 के दशक में मिथुन चक्रवर्ती का सिनेमा प्रशंसकों में सबसे ज्यादा ‘क्रेज’ हुआ करता था . मिथुन को एक्टिंग, एक्शन और डांसिंग तीनों में महारत हासिल है. उन्होंने अलग-अलग भाषाओं- बंगाली, हिंदी, ओड़िया, भोजपुरी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और पंजाबी में 350 से ज्यादा फिल्में की हैं.

मिथुन को दो फिल्मफेयर अवॉर्ड और तीन नेशनल फिल्म अवार्ड्स मिल चुके हैं. यहां हम आपको बता दें कि मिथुन दा के लिए सबसे मुश्किल वक्त साल 1993 से लेकर 1998 के बीच का था. जब उनकी फिल्में लगातार ‘फ्लॉप’ हो रही थीं. इस दौरान उनकी एक साथ 33 फिल्में फ्लॉप हुईं.

इसके बावजूद उनका स्टारडम डायरेक्टर्स पर छाया था कि उन्होंने तब भी 12 फिल्में साइन की थीं. साल‌ 2004-5 के बीच उन्होंने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत करते हुए वीर, लक, गोलमाल 3, हाउसफुल 2, खिलाड़ी 786, किक जैसी फिल्मों में काम किया है. फिल्मों के अलावा उन्होंने कई टीवी रिएलिटी शो भी जज किए.

अभिनेता मिथुन का नाम रंजीता, योगिता बाली, सारिका और अन्य के साथ जुड़ा, लेकिन श्रीदेवी के साथ उनके अफेयर की चर्चा सबसे ज्यादा रही. 1984 में आई फिल्म ‘जाग उठा इंसान’ में मिथुन-श्रीदेवी ने पहली बार स्क्रीन शेयर की थी. मिथुन ने एक इंटरव्यू में कबूल किया था कि उन्होंने श्रीदेवी से गुपचुप शादी की थी.

एक अच्छे कलाकार के साथ मिथुन एक सफल बिजनेसमैन भी हैं. ऊटी, दार्जलिंग, सिलीगुड़ी, कलकत्ता और भी कई जगहों पर मिथुन के होटल्स हैं जो काफी मशहूर हैं. होटल के अलावा मिथुन चक्रवर्ती के मुंबई में दो बंगले हैं. पहला बांद्रा और दूसरा मड आइलैंड में हैं.

Related Articles

Latest Articles

वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे सहित 600 वकीलों ने सीजीआई को लिखा पत्र, जानिए क्या...

0
सीनियर वकील हरीश साल्वे सहित देश के 600 से ज्यादा वकीलों ने सीजीआई डीवाई चंद्रचूड़ को पत्र लिखकर न्यायपालिका पर सवाल उठाने को लेकर...

Good Friday 2024: क्यों मनाया जाता है गुड फ्राइडे, जानिए भगवान यीशु की बलिदान...

0
गुड फ्राइडे ईसाई समुदाय के खास पर्वो में से एक है. इसे भगवान यीशु के शोक दिवस के रूप में मनाया जाता है. गुड...

राशिफल 29-03-2024: आज इन राशियों को मिलेगा धन लाभ

0
मेष-: दिन की शुरुआत में रूकरूक कर कार्य होंगे. वाहन मशीनरी का प्रयोग सवधानी से करें. नेत्र पीड़ा हो सकती है. भय और चिंता...

29 मार्च 2024 पंचांग: जानें आज का शुभ मुहूर्त, कैलेंडर-व्रत और त्यौहार

0
आपके लिए आज का दिन शुभ हो. अगर आज के दिन यानी 29 मार्च 2024 को कार लेनी हो, स्कूटर लेनी हो, दुकान का...
Uttarakhand News

माफिया मुख़्तार अंसारी की मौत, जेल में बिगड़ी थी तबियत

0
बांदा|  माफिया मुख्तार अंसारी की मौत हो गई है. मुख्तार अंसारी बांदा मेडिकल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. 9 डॉक्टरों की टीम...

लोक सभा चुनाव 2024: उत्तराखंड के पांच लोकसभा सीटों पर 56 नामांकन वैध-07 खारिज

0
देहरादून| अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में प्रेस ब्रीफिंग करते हुए कहा कि राज्य में लोक सभा...

गुजरात: पूर्व आईपीएस संजीव भट्ट को 20 साल की कठोर जेल, 28 साल पुराने...

0
गुजरात के पूर्व आईपीएस संजीव भट्ट की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. संजीव भट्ट को 20 साल की सजा सुनाई गई है. बनासकांठा जिले...

एक्टर गोविंदा शिवसेना (शिंदे गुट) में शामिल, उत्तर-पश्चिमी मुंबई सीट से लड़ सकते हैं...

0
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर गोविंदा आज यानी गुरुवार को शिवसेना (शिंदे गुट) में शामिल हो गए हैं. गोविंदा ने शिवसेना में शामिल होने से...

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक अप्रैल तक ईडी की हिरासत में, नहीं मिली राहत

0
दिल्ली उच्च न्यायालय ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उनके दिल्ली आबकारी शुल्क नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार होने के बाद...

उत्तराखंड: 12वीं गणित के परीक्षार्थियों को मिलेंगे सात बोनस अंक, कोर्स से बाहर से...

0
उत्तराखंड बोर्ड के इंटरमीडिएट कक्षा की गणित परीक्षा के छात्रों को पाठ्यक्रम से बाहर आने वाले दो सवालों पर राहत देने का निर्णय लिया...