जन्मदिन विशेष: हिंदी सिनेमा में सबसे बड़े खलनायक के रूप में अमरीश पुरी का रहा राज

वह रौबदार आवाज सुनाई देते ही सिनेमा हॉल में बैठे दर्शक भी शांत हो जाते थे. वे अपनी एक्टिंग से कई फिल्मों में हीरो पर भी भारी पड़ गए. अपने आप को हर किरदार में ढाल लेते थे. भले ही यह कलाकार हमारे बीच में नहीं हैं लेकिन इनके निभाए गए सिनेमा में अभिनय को दर्शक आज भी नहीं भूले हैं . आज हम बात करेंगे अमरीश पुरी की. हिंदी सिनेमा में अमरीश पुरी को दमदार अदाकारी और सबसे बड़े विलेन के रूप में याद किया जाता है.

अमरीश पुरी जब फिल्मी पर्दे पर प्रकट होते थे तब पर्दा भी उनके खौफ की वजह से कांप जाता था. अमरीश के कई किरदार ऐतिहासिक बन गए, जिन्हें दर्शक आज भी याद करते हैं. उनकी संवाद अदायगी भी इतनी बेजोड़ रहती थी कि अभिनेताओं पर भी कई बार भारी पड़ जाती थी. 80 से लेकर 90 के दशक तक अपनी शानदार एक्टिंग की बदौलत हिंदी सिनेमा में राज किया था.

हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े खलनायक अमरीश पुरी का आज जन्मदिन है. आइए आज उनके फिल्मी और निजी जीवन के बारे में चर्चा की जाए . बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार अमरीश पुरी का जन्म पंजाब के नौशेरा गांव में 22 जून 1932 को हुआ था. शिमला के बीएम कॉलेज से पढ़ाई की. अमरीश पुरी ने अपने करियर की शुरुआत श्रम मंत्रालय में नौकरी से की थी.

बाद में उन्होंने अभिनय की दुनिया में कदम रखा शुरुआत में वह रंगमंच से जुड़े. अमरीश पुरी, पृथ्‍वी राज कपूर के ‘पृथ्‍वी थियेटर’ में बतौर कलाकार अपनी पहचान बनाने में सफल हुए. उसके बाद अमरीश पुरी की कड़क और रौबदार आवाज बॉलीवुड में एक अलग पहचान बननी शुरू हो गई थी.

वर्ष 1971 में पहली फिल्म ‘प्रेम पुजारी’ से की थी शुरुआत
अमरीश पुरी ने बॉलीवुड में 40 की उम्र के बाद कदम रखा था. इसके बावजूद भी वह जल्द ही फिल्मी पर्दे पर छा गए थे. उन्‍होंने अपने फिल्‍मी करियर की शुरुआत वर्ष 1971 की फिल्‍म ‘प्रेम पुजारी’ से की थी. इस फिल्‍म में उनका रोल बहुत छोटा था.

इसके बाद उन्‍होंने फिल्‍म ‘रेशमा और शेरा’ में अमिताभ बच्‍चन के साथ काम किया था. अमरीश पुरी का सफर वर्ष 1980 के दशक में यादगार साबित हुआ. यहां से हिंदी सिनेमा में अमरीश पुरी की पहचान बहुत तेजी के साथ बनने लगी थी. अमरीश पुरी के अभिनय से सजी कुछ मशहूर फिल्मों में ‘निशांत’, ‘गांधी’,’ शक्ति ‘नगीना’, विधाता ‘राम लखन’, ‘त्रिदेव’, ‘फूल और कांटे’, ‘विश्वात्मा’, ‘दामिनी’, ‘करण अर्जुन’, ‘कोयला’ ‘मिस्टर इंडिया’, ‘तहलका’, ‘घायल’, ‘घातक’ ‘जानी दुश्मन’, ‘दिलवाले दुल्हनियां’ ले जाएंगे, ‘गदर,’ आदि में अपनी एक्टिंग जलवा बिखेरा.

यह फिल्म में ऐसी रहीं जिसमें दर्शकों ने खलनायकी की अदाकारी को याद किया. फिल्मों में अमरीश पुरी के बेहतरीन डायलॉग्स को भी उनके फैंस आज भी याद करते हैं. उन्‍होंने इंटरनेशनल फिल्‍म ‘गांधी’ में ‘खान’ की भूमिका निभाई था जिसके लिए उनकी दर्शकों ने जबरदस्त तारीफ की थी.

मिस्टर इंडिया का डायलॉग ‘मोगैंबो खुश हुआ’ आज भी देशभर में प्रसिद्ध
वर्ष 1987 में आई शेखर कपूर की फिल्‍म ‘मिस्‍टर इंडिया’ में उनके ‘मोंगैंबो’ की खलनायकी भूमिका ने दर्शकों को उनका दीवाना बना दिया. अमरीश पुरी का बोला गया डायलॉग ‘मोगैंबो खुश हुआ’ आज भी देश भर में प्रसिद्ध है. दर्शकों ने उन्‍हें नकारात्‍मक भूमिकाओं के साथ-साथ सकारात्‍मक भूमिकाओं में भी पसंद किया. इसके बाद वर्ष 1990 में आई फिल्‍म ‘दिलवाले दुल्‍हानियां ले जायेंगे’ में दर्शकों ने उनके सकारात्‍मक भूमिका के जरिए सबका दिल जीत लिया.

फिल्म तहलका का डायलॉग ‘डॉन कभी रॉन्ग नहीं होता’ ने दर्शकों में अलग छाप छोड़ी. ऐसे ही दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे से ‘जा सिमरन जा जी ले अपनी जिंदगी’ जैसे तमाम डायलॉग्स को कभी भुलाया नहीं जा सकता. विलेन के किरदार निभाने के लिए अमरीश पुरी को कई बार अवार्ड भी मिले.

लगभग तीन दशक तक दर्शकों के दिलों में राज करने वाले अभिनेता अमरीश पुरी ने लगभग 250 फिल्मों में काम किया . अमरीश पुरी का 12 जनवरी 2005 को 72 वर्ष की उम्र में ब्रेन ट्यूमर की वजह से निधन हो गया. इसके साथ ही बॉलीवुड ने अनोखा हीरा खो दिया था. उनके अचानक हुए इस निधन से बॉलीवुड जगत के साथ-साथ पूरा देश शोक में डूब गया था. उनके जीवन की अंतिम फिल्‍म ‘किसना’ थी जो उनके निधन के बाद वर्ष 2005 में रिलीज हुई.

उन्होंने कई विदेशी फिल्‍मों में भी काम किया. अमरीश पुरी जब फिल्मों में अपने विलेन के किरदार को निभाते थे तो दर्शक हीरो से ज्यादा उनके लिए तालियां बजाते हैं. अमरीश पुरी जैसे महानायक सदी में एक ही बार पैदा होते हैं, सिनेमा प्रेमी उनको हमेशा याद रखेंगे.

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

Related Articles

Latest Articles

कांग्रेस की 31 मार्च को दिल्ली में महारैली, गठबंधन के नेता होंगे शामिल

0
कांग्रेस 31 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में महारैली करेगी| इस महारैली में पार्टी अपनी ताकत का प्रदर्शन करने के लिए विपक्षी इंडिया...

केजरीवाल को दिल्ली हाईकोर्ट से राहत, बने रहेंगे मुख्यमंत्री, जनहित याचिका खारिज

0
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद, उन्हे मुख्यमंत्री के पद से हटाने की मांग की गई थी, वह आवेदन दिल्ली हाईकोर्ट में खारिज हो...

सुप्रिया श्रीनेत के लोकसभा चुनाव में लड़ने की संभावनाएं खत्म, कांग्रेस ने नहीं दिया...

0
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के लोकसभा चुनाव में लड़ने की संभावनाएं अब खत्म हो चुकी है. बॉलीवुड अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश से मंड़ी लोकसभा...

केंद्र सरकार ने नागालैंड के आठ जिलों में 6 महीने के लिए बढ़ाया AFSPA

0
केंद्र सरकार ने नागालैंड के आठ जिलों और पांच जिलों के 21 पुलिस स्टेशनों में सशस्त्र बल (विशेष शक्तियां) अधिनियम, 1958 को बढ़ा दिया...

 12 साल बाद धर्मशाला में चन्नेई और पंजाब होंगे आमने-सामने

0
धर्मशाला में आईपीएल के मैच में एक दशक बाद पंजाब की टीम अब चेन्नई सुपर किंग और रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर के साथ मुकाबले के...

ऊधम सिंह नगर: गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब में बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या

0
उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले में गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब में गुरुवार को बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया...

कांग्रेस को दिल्ली हाईकोर्ट से झटका, आयकर विभाग के आदेश को चुनौती देने वाली...

0
दिल्ली हाईकोर्ट ने आयकर विभाग के आदेश को चुनौती देने वाली कांग्रेस पार्टी की याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें चार साल के लिए...

आईपीएल: सनराइजर्स हैदराबाद ने खोला जीत का खाता, मुंबई को 31 रन से हराया

0
सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 के आठवें मैच में मुंबई इंडियंस को 31 रनों से हराकर एक शानदार जीत हासिल की। इस टूर्नामेंट में...

दिल्ली: केजरीवाल की ED की रिमांड आज खत्म, सीएम पद से हटाने वाली याचिका...

0
आज अरविंद केजरीवाल की शराब घोटाले मामले में ईडी रिमांड समाप्त हो रही है। ईडी राउज एवेन्यू कोर्ट में अरविंद केजरीवाल को पेश करेगी।...

उत्तराखंड: कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत को ईडी ने जारी किया नया समन, दो...

0
पूर्व उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए एक नया समन जारी किया...