अमेरिकी मीडिया के मेलानिया को महत्व न दिए जाने पर ट्रंप ने निकाली भड़ास

मेलानिया को अमेरिका मीडिया के महत्व नहीं दिए जाने पर डोनाल्ड ट्रंप ने इसकी सोशल मीडिया पर जमकर भड़ास निकाली. ‘उन्होंने कहा कि मीडिया ने मेरे 4 साल के राष्ट्रपति कार्यकाल पर ऐसी हरकत जानबूझकर की है.

उन्होंने कहा कि मेरे कार्यकाल में मेलानिया किसी भी मैगजीन ने कवर पेज पर नहीं रखा और न किसी प्रकार का मौका दिया। डोनाल्ड ने कहा कि जब उनका कार्यकाल खत्म हो रहा है, तब मीडिया मेलानिया को महान बता रहा है’. दूसरी ओर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड के लगाए गए आरोपों को कई मीडिया संस्थानों ने बेबुनियाद बताया.

वहीं सोशल मीडिया पर ट्रंप के बयान पर उनके प्रशंसकों ने समर्थन किया. सैकड़ों यूजर्स ने सोशल मीडिया पर लिखा, मेलानिया वाकई बेहद खूबसूरत हैं। लेकिन मीडिया जानबूझकर उन्हें जगह नहीं देता। ‘बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप से शादी करने से पहले मेलानिया एक प्रसिद्ध मॉडल भी रह चुकीं हैं.

ट्रंप से शादी के बाद मेलानिया को क्रिश्चियन डायर वेडिंग ड्रेस में वोग के कवर पेज पर जगह मिली थी’. 50 साल की मेलानिया अपने पति के चार साल के कार्यकाल में किसी भी मैगजीन के कवर पर नहीं दिखीं.

गौरतलब है कि इसी वर्ष फरवरी में ट्रंप पत्नी मेलानिया को लेकर भारत दौरे पर आए थे. इस यात्रा में भारतीय मीडिया ने मेलानिया की खूबसूरती को महत्व देते हुए अच्छा खासा कवरेज भी दिया था.

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

मुख्य समाचार

विज्ञापन

Topics

More

    Related Articles