Home ताजा हलचल उदयपुर हादसा: आज कन्हैयालाल के परिजनों से मिलेंगे सीएम गहलोत, लोगों से...

उदयपुर हादसा: आज कन्हैयालाल के परिजनों से मिलेंगे सीएम गहलोत, लोगों से की शांति बनाने की अपील

0

कन्हैयालाल के परिजनों से मिलने मुख्यमंत्री गहलोत उदयपुर जाएंगे. बता दें कि उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की हत्या मामले की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है. सूत्रों के मुताबिक कन्हैयालाल के शरीर पर 26 घाव के निशाने मिले हैं.

इस बीच सीएम गहलोत ने राजस्थान में कानून व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने के लिए अपील की है. मुख्यमंत्री ने लिखा कि उदयपुर में एक युवक की 28 जून को हुई जघन्य हत्या बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.

सूचना और जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित मुख्यमंत्री की अपील में कहा गया है कि राज्य सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्य कर रही है और इसके लिए एसआईटी भी गठित कर दी है. पुलिस की तत्परता से दोनों आरोपी अरेस्ट हो चुके हैं.

गहलोत ने कहा कि अपराधी चाहे कितना ही बड़ा और किसी धर्म का या संप्रदाय का क्यों न हो उसे बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने सभी धर्मगुरुओं और जनप्रतिनिधियों से सामाजिक सौहार्द की अपील करने का आग्रह किया तांकि सद्भाव कायम रह सके.

आपको बता दें कि उदयपुर में जिस कन्हैयालाल की बर्बर तरीके से हत्या की गई उनके शरीर पर 26 घाव के निशाने मिले हैं. शव का पोस्टमार्टम करने वाली टीम के एक डॉक्टर ने बताया कि खंजर से कन्हैयालाल के शरीर पर 26 जगह वार किए गए थे. डॉक्टरों के मुताबिक 8-10 घाव कन्हैयालाल की गर्दन के पास मिले हैं बाकी घाव शरीर के दूसरे हिस्सों में मिले हैं. पोस्टमार्टम करने वाली टीम का मानना है कि शरीर से ज्यादा खून बह जाने के चलते कन्हैयालाल की मौत हुई.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version