गणतंत्र दिवस पर इस बार मुख्य अतिथि होंगे ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन

नई दिल्ली| ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन साल 2021 में भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे. ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने मंगलवार को इस बारे में भारत का निमंत्रण स्वीकार किए जाने की जानकारी दी.

ब्रिटेन के विदेश मंत्री ने संवाददाताओं को बताया, ‘हमारे प्रधानमंत्री बोरिस जानसन ने भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि बनने के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है.’ गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि बनने के निमंत्रण को ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जानसन द्वारा स्वीकार करने पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, ‘यह भारत ब्रिटेन संबंधों के नये युग की शुरूआत का प्रतीक होगा.’

28 सालों में ऐसा पहली बार होगा जब ब्रिटेन के पीएम भारत में रिपब्लिक परेड का हिस्सा बनेंगे. इससे पहले साल 1993 में ब्रिटेन के तत्कालीन पीएम जॉन मेजर गणतंत्र दिवस परेड का हिस्सा बने थे.

इससे पहले मंगलवार को भारत यात्रा पर आए ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मुलाकात की . इस दौरान उन्होंने व्यापार, रक्षा, शिक्षा, पर्यावरण और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने को लेकर वार्ता की. दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की मुलाकात के बाद शिष्टमंडल स्तर की वार्ता भी हुई.




मुख्य समाचार

बिहार: भागलपुर में दर्दनाक हादसा, DJ वाहन पलटने से पांच कांवड़ियों की मौत

रविवार देर रात बिहार के भागलपुर जिले के शाहकुंड...

Topics

More

    Related Articles