पाकिस्‍तान के तेज गेंदबाज उमर गुल ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्‍यास

कराची|…. पाकिस्‍तान के तेज गेंदबाज उमर गुल ने शनिवार को घोषणा की है कि वह मौजूदा नेशनल टी20 कप के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्‍यास ले रहे हैं. 36 साल के गुल ने पाकिस्‍तान के लिए अपना आखिरी मैच 2016 में खेला था.

तब उन्‍होंने वनडे मैच खेला था. गुल ने मौजूदा नेशनल टी20 कप में बलूचिस्‍तान टीम का प्रतिनिधित्‍व किया, जो रविवार को समाप्‍त होगा.

उमर गुल की टीम को सदर्न पंजाब (रावलपिंडी) के खिलाफ शुक्रवार को मात मिली और वह टूर्नामेंट से बाहर हुई. उमर गुल ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘भारी दिल और काफी सोच-विचार के बाद इस नेशनल टी20 कप के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्‍यास लेने का फैसला किया है.

मैंने हमेशा पाकिस्‍तान के लिए अपने दिल से खेला और 100 प्रतिशत कड़ी मेहनत की. क्रिकेट हमेशा मेरा प्‍यार और जुनून रहेगा, लेकिन सभी अच्‍छी चीजों का अंत भी आता है.’

पेशावर में जन्‍में उमर गुल ने 2003 में वनडे मैच के जरिये अपने अंतरराष्‍ट्रीय करियर का डेब्‍यू किया था. इसी साल उन्‍होंने टेस्‍ट क्रिकेट में भी डेब्‍यू किया. गुल ने अपना आखिरी टेस्‍ट 2013 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था.

47 टेस्‍ट में गुल ने 34.06 की औसत से 163 विकेट चटकाए. वहीं 130 वनडे में 179 विकेट और 60 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 85 विकेट चटकाए. उमर गुल पाकिस्‍तान के टी20 विश्‍व कप चैंपियन टीम के अहम सदस्‍य थे. बता दें कि उमर गुल ने 20 साल के अपने करियर में कुल 987 विकेट चटकाए.


मुख्य समाचार

मुंबई से बिहार जा रही कर्मभूमि एक्सप्रेस से कई यात्री गिरे, दो की मौत

त्योहारी सीजन में दिल्ली-एनसीआर से लेकर महाराष्ट्र तक ट्रेनों...

अमेरिका ने कैरेबियन में ड्रग्स लेकर जा रही एक संदिग्ध पनडुब्बी को किया नष्ट

कैरेबियन में ड्रग्स लेकर जा रही एक संदिग्ध पनडुब्बी...

Topics

More

    मुंबई से बिहार जा रही कर्मभूमि एक्सप्रेस से कई यात्री गिरे, दो की मौत

    त्योहारी सीजन में दिल्ली-एनसीआर से लेकर महाराष्ट्र तक ट्रेनों...

    Related Articles