बीजेपी ने राहुल गांधी को दिया जवाब, इस दफा बिहार में ईवीएम मशीन से निकलेगा मोदी ‘जिन्न’

पटना| बिहार विधानसभा के लिए तीसरे चरण का मतदान आते आते ईवीएम का मुद्दा आ ही गया. गुरुवार को अररिया की रैली में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ईवीएम को एमवीएम करार दिया.

उनके मुताबिक इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन अब मोदी वोटिंग मशीन बन चुकी है. लेकिन इस दफा बिहार के युवा नाराज हैं. लिहाजा चाहे ईवीएम हो या एमवीएम, गठबंधन की ही जीत होगी. अब उनके इस बयान पर बीजेपी के फायरब्रांड नेता और मंत्री गिरिराज सिंह ने निशाना साधा है.

गिरिराज सिंह ने कहा कि इस दफा बिहार में ईवीएम मशीन से मोदी जिन्न निकलेगा. राहुल गांधी ने जिस तरह से एमवीएम का जिक्र किया है उससे पता चल रहा है कि विरोधी खेमा पहले ही हार मान चुका है. यह जिन्न, बिहार के गरीब लोगों को आशीर्वाद है.

उन्होंने कहा कि अब जब विपक्ष को अपनी हार सामने नजर आ रही है तो इस तरह के बेतुके बयान दिये जा रहे हैं. जब वो लोग सत्ता में आते हैं तो ईवीएम पाक साफ हो जाती है, दरअसल विपक्षी दल सुविधा के मुताबिक बयान देते हैं.

गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर निशाना साधने के साथ साथ यह भी कहा कि जब बिहार में 15 वर्ष के सुशासन को कुछ लोग गलत तरह से व्याख्या करते हैं तो 15 वर्ष के जंगलराज का जिक्र क्यों नहीं होगा.

लालू-राबड़ी काल में जब बिहार को तरक्की पर ले जाने का मौका हाथ में आया तो क्या कुछ हुआ यह किसी से छिपी बात नहीं है.वो तो सिर्फ उन प्रसंगों का ही जिक्र करते हैं जो बिहार के विकास के लिए जरूरी है.

मुख्य समाचार

राशिफल 22-09-2025: शारदीय नवरात्रि के पहले दिन क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

मेष-: आज के दिन प्रेम संबंध अच्छी सिचूऐशन में...

Topics

More

    UKSSSC PAPER LEAK: बेरोजगार संघ का दावा, परीक्षा से पहले मिल चुका था पूरा सेट

    आज (रविवार को) उत्तराखंड में UKSSSC द्वारा आयोजित स्नातक...

    ट्रम्प की नजर अफगानिस्तान के बगराम एयरफील्ड पर, इसलिए है जरुरी

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह...

    Related Articles