लखनऊ: कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में लगा ताला, वेतन कटौती से परेशान धरने पर बैठे कर्मचारी

लखनऊ| यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित कांग्रेस दफ्तर में वहां काम करने वाले कर्मचारियों ने ही ताला जड़ दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यहां काम करने वाले कर्मचारियों को पिछले कई महीनों से वेतन नहीं मिलने के कारण तंगहाली से गुजरना पड़ रहा है जिससे परेशान होकर उन्होंने यह कदम उठाया है.

तंगहाल कर्मचारी कार्यालय पर ताला लगाकर धरने पर बैठ गए हैं और धरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कहा जा रहा है कि कांग्रेस कार्यकर्ता और प्रभारी नाराज कर्मचारियों को मनाने में जुटे हुए हैं.मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसबल भी तैनात किया गया है.खबर लिखे जाने तक कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं और उन्हें मनाने की तमाम कोशिशें की जा रही हैं.

फिलहाल नेता वहां पहुंच रहे हैं और कर्मचारियों का प्रदर्शन जारी है.इस प्रदर्शन को लेकर फिर से सियासत होना तय है.

खबरों की मानें तो कार्यालय में कुछ निर्माण कार्य भी चल रहे हैं. लेकिन यहां लंबे समय से काम करने वाले कर्मचारियों के वेतन में कई समय से कटौती हो रही थी जिसे लेकर उन्हें अपना गुजर बसर करने में दिक्कत हो रही थी.

कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं को लेकर पहले भी कई बार कांग्रेस के बड़े नेताओं से संपर्क किया था लेकिन इसका कोई हल नहीं निकला. कहा ये भी जा रहा है कि यहांर बिजली-पानी कनेक्शन काट दिया गया है.

मुख्य समाचार

भारत की तरफ से सैन्य कारवाई की आशंका के बीच पीओके में डर का माहौल

पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में इन दिनों डर का...

भारत ने पाकिस्तान के साइबर हमले को नाकाम किया, बढ़ते तनाव के बीच बड़ी सफलता!

भारत ने पाकिस्तान-समर्थित हैकर समूहों द्वारा हाल ही में...

विज्ञापन

Topics

More

    भारत ने पाकिस्तान के साइबर हमले को नाकाम किया, बढ़ते तनाव के बीच बड़ी सफलता!

    भारत ने पाकिस्तान-समर्थित हैकर समूहों द्वारा हाल ही में...

    माल्टा तट पर गाजा को मदद भेजते जहाज पर ड्रोन हमला, 16 लोग सवार थे!

    माल्टा के तट से लगभग 16 किलोमीटर दूर अंतरराष्ट्रीय...

    बैसरन घाटी में आतंकी गतिविधियों की आशंका, एनआईए ने शुरू की जांच

    राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले...

    Related Articles