यूपी पुलिस ने बताया क्यों हुआ ओवैसी के काफिले पर हमला! एक आरोपी गिरफ्तार

मेरठ| गुरुवार को ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर मेरठ में उस समय हमला हुआ जब वह चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद दिल्ली वापस लौट रहे थे.

काफिले पर फायरिंग मामले में यूपी पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार जबकि दूसरे को हिरासत में लिया है. यूपी पुलिस के मुताबिक आरोपियों का कहना है कि वे ओवैसी के हिंदू-विरोधी बयानों से आहत थे, इसलिए उनके काफिले पर हमला किया.

पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच अभी की जा रही है. वहीं, ओवैसी ने हमले का समय का एक वीडियो जारी किया है. एआईएमआईएम प्रमुख आज लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से मिलकर अपने ऊपर हुए इस हमले की जानकारी देंगे.

ओवैसी ने इसे अपने ऊपर जानलेवा हमला बताया है. एडीजी (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ‘यूपी पुलिस हमले के समय का सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है.’ ओवैसी का कहना है कि उनकी कार राष्ट्रीय राजमार्ग 24 के हापुड़-गाजियाबाद खंड पर छिजारसी टोल प्लाजा के करीब थी, तभी शाम करीब छह बजे यह घटना हुई. हालांकि, इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि फायरिंग मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जबकि दूसरा हिरासत में है. गिरफ्तार व्यक्ति से 9 एमएम की एक पिस्टल बरामद हुई है. इस मामले की जांच के लिए पांच टीमें बनाई गई हैं. दिल्ली पहुंचने के बाद ओवैसी ने कहा, ‘मेरठ और किठाऊ में मेरा रोड शो था.

जब मैं लौट रहा था तो टोल प्लाजा के पास मेरी कार पर फायरिंग हुई. वहां से किसी तरह हम बचकर निकले. मैंने दो लोगों को देखा. इनमें से एक व्यक्ति लाल रंग का हूडी पहने हुए था. जबकि दूसरा आरोपी सफेद जैकेट में था. हमले के बाद जब हम वहां से निकले तो दो-तीन किलोमीटर के बाद मेरी कार का टायर पंचर हो गया.

फिर मैंने अपनी कार बदली. मैंने इस हमले के में पुलिस अधिकारी को बताया. कुछ देर बाद पुलिस ने बताया कि एक आरोपी गिरफ्तार हुआ है और उसके पास से हथियार बरामद हुआ है. मेरी कार पर बुलेट लगने के तीन निशान हैं.’

हापुड़ के पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने भी बताया कि घटना में संलिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस अन्य के ब्योरे की पुष्टि कर रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस हमलवारों के मकसद का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है.

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘हम यह भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि उन्होंने इसकी (गोलीबारी) की साजिश कैसे रची. चूंकि घटना टोल प्लाजा पर हुई, इसलिए हम वहां उपलब्ध सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रहे हैं. पुलिस की कई टीम तैनात की गई है और बहुत जल्द प्रकरण में संलिप्त अन्य को भी पकड़ लिया जाएगा.’

Related Articles

Latest Articles

AAP का ‘केजरीवाल को आशीर्वाद’ अभियान आज से शुरू, पत्नी सुनीता ने जारी किया...

0
अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल एक बार फिर मीडिया के सामने आई हैं, जबकि उनके पति के गिरफ्तारी के खिलाफ अभियान चल रहा...

1991 में अल्मोड़ा से चुनाव हारने की कसक,नहीं तो केंद्र में मंत्री बनता- हरीश...

0
लोकसभा सीट अल्मोड़ा से तीन बार सांसद रहे हरीश रावत को आज भी 1991 के चुनाव में मिली हार की कसक है। यदि...

आयकर विभाग ने एक बार फिर कांग्रेस पार्टी को भेजा नोटिस, 1700 करोड़ रुपए...

0
आयकर विभाग ने एक बार फिर कांग्रेस पार्टी को नोटिस भेजा है. इस नोटिस में पार्टी से 1700 करोड़ रुपए मांगे गए हैं. सूत्रों...

मुख्तार अंसारी की मौत की होगी जांच, डीएम ने दिए आदेश-तीन सदस्यीय कमेटी का...

0
मुख्तार अंसारी की मौत के मामले में बांदा के डीएम ने जांच का आदेश दिए हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, डीएम के आदेश के...

मध्यप्रदेश: कांग्रेस को फिर एक झटका, दमोह और कटनी के डेढ़ सौ नेताओं ने...

0
लोकसभा चुनाव के पहले भाजपा कांग्रेस संगठन को एक बाद एक झटके पर झटके दे रही है। इस शुक्रवार को दमोह और कटनी के...

वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे सहित 600 वकीलों ने सीजीआई को लिखा पत्र, जानिए क्या...

0
सीनियर वकील हरीश साल्वे सहित देश के 600 से ज्यादा वकीलों ने सीजीआई डीवाई चंद्रचूड़ को पत्र लिखकर न्यायपालिका पर सवाल उठाने को लेकर...

Good Friday 2024: क्यों मनाया जाता है गुड फ्राइडे, जानिए भगवान यीशु की बलिदान...

0
गुड फ्राइडे ईसाई समुदाय के खास पर्वो में से एक है. इसे भगवान यीशु के शोक दिवस के रूप में मनाया जाता है. गुड...

राशिफल 29-03-2024: आज इन राशियों को मिलेगा धन लाभ

0
मेष-: दिन की शुरुआत में रूकरूक कर कार्य होंगे. वाहन मशीनरी का प्रयोग सवधानी से करें. नेत्र पीड़ा हो सकती है. भय और चिंता...

29 मार्च 2024 पंचांग: जानें आज का शुभ मुहूर्त, कैलेंडर-व्रत और त्यौहार

0
आपके लिए आज का दिन शुभ हो. अगर आज के दिन यानी 29 मार्च 2024 को कार लेनी हो, स्कूटर लेनी हो, दुकान का...
Uttarakhand News

माफिया मुख़्तार अंसारी की मौत, जेल में बिगड़ी थी तबियत

0
बांदा|  माफिया मुख्तार अंसारी की मौत हो गई है. मुख्तार अंसारी बांदा मेडिकल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. 9 डॉक्टरों की टीम...