Home ताजा हलचल यूपीपीएससी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी, 678 पदों के 7688 उम्मीदवार...

यूपीपीएससी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी, 678 पदों के 7688 उम्मीदवार पास

0
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने साल 2021 का पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम बुधवार शाम घोषित कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था वे आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट चेक कर लें.

पीसीएस के 678 पदों के लिए 7688 अभ्यर्थी मेन्स एग्‍जाम के लिए क्‍वालिफाई हुए हैं. रिजल्‍ट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किए गए हैं जिसमें शॉर्टलिस्‍टेड कैंडिडेट्स के नाम और रोल नंबर दर्ज हैं. जारी रिजल्‍ट के अनुसार, ACF-RFO के 16 पदों के लिए 296 अभ्यर्थी पास हुए हैं.

पीसीएस के 678 पदों के लिए 7688 कैंडिडेट पास किए गए हैं. कुल 3.21 लाख अभ्यर्थी प्रीलिम्‍स परीक्षा में शामिल हुए थे जिनका रिजल्‍ट आज जारी किया गया है. क्‍वालिफाई हुए उम्‍मीदवारों के लिए अब मेन्‍स एग्‍जाम का आयोजन किया जाएगा.

बता दें कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 24 अक्टूबर 2021 को किया था. परीक्षा के बाद यूपीपीएससी ने पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए आधिकारिक अनौपचारिक ‘आंसर की’ 27 अक्टूबर को जारी की गई थी.

आयोग ने उम्मीदवारों से इनके लिए उनकी आपत्तियों तीन नवंबर तक आमंत्रित किया था. इन आपत्तियों की समीक्षा के बाद प्रिलिम्स रिजल्ट 2021 की घोषणा कर दी गई है. जारी रिजल्ट में मुख्य परीक्षा के लिए रिक्तियों की संख्या के 13 गुना अधिक कैंडिडेट्स को सफल घोषित किया गया है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version